Article

अहिंसा के अग्रदूत…

बराक ओबामा जो 8 वर्ष दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमरीका का राष्ट्रपति रहे उनसे एक बार सवाल किया गया कि आपको यदि  सिर्फ एक बार  किसी व्यक्ति के साथ  खाना खाने का मौका दिया जाय तो आप  किस व्यक्ति के साथ बैठकर  डिनर पसंद करेंगे? ओबामा ने जवाब दिया कि मैं महात्मा गांधी के साथ डिनर करना पसंद करूँगा। ओबामा का यह उत्तर हम भारतीयों  को हैरान कर सकता है कि आखिर दुनिया के सबसे ताकतवर देश का राष्ट्रपति  जिससे सब डरते हैं, जिसके हाथ में परमाणु बम का बटन है, जो सर्वशक्तिमान  है, वह शख्स  एक ऐसे शख्स के साथ क्यों डिनर करना चाहता है जो राष्ट्रपति नहीं है, जिसके पास परमाणु बम का बटन नहीं है, जिसके पास कोई ताकत नहीं, जो किसी को बर्बाद नहीं कर सकता, जो किसी पर रौब नहीं गांठ सकता। 

प्रश्न उठता है कि इस बूढ़े में आखिर ऐसा क्या ग्लेमर है कि 150 साल बाद भी दुनियाभर में जिसकी मूर्तियां लगी हैं, जिसके नाम पर दुनियाभर के शहरों में कोई चौराहा या कोई सड़क  मौजूद है और  दुनिया के तकरीबन डेढ़ सौ देशों ने अपने-अपने डांक टिकट पर इस बूढ़े आदमी को सजाकर रखा है । आखिर क्या बात है इस आदमी में ? क्या कशिश या खिंचाव है  इस आदमी में जो पूरी दुनियां इस साधारण से आदमी को फिर से खोजने में लगी है। भारत में  कुछ सालों से जब हिंसा ने जोर पकड़ा है ऐसे समय में गांधी को पढ़ने और खोजने वालों की संख्या बहुत अधिक बढ़ी है। भारत के लोग एकबार फिर गांधी की ओर मुड़ने लगे हैं।हिंसा की प्रतिष्ठा वाले हमारे अपने देश में गांधीजी की कशिश और ग्लैमर को समझना कठिन है। जिस प्रकार हम   विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के केवल दृश्य प्रकाश को देख सकते हैं तथा पूरा स्पेक्ट्रम हमसे ओझल रहता है। इसी प्रकार गांधी जैसे साधारण व्यक्ति की असाधारणता देखने में हमारी आंखे धोखा खा जाती हैं। दुनिया जिस गांधी को पढ़ व समझ रही है वह हमारे लिए रेगिस्तान में एक मृग मरीचिका की तरह है।जिस आदमी को गुजरे 70  से अधिक साल  हो गए उसकी आज दुनिया में  प्रासंगिकता एक बार फिर महसूस की जा रही है। शोध बतलाते हैं कि भारत  सहित पूरी दुनिया में जब से हिंसा बढ़ी है  लोग बहुत बड़ी संख्या में गांधी की ओर मुड़कर देखने लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका में जब युवा नेल्सन मंडेला जेल जाते हैं तब वे हिंसा में यकीन करते हैं। जेल की लाइब्रेरी में किताबों में उनसे गांधी मिलते हैं। अ लांग वॉक टू फ्रीडम में मंडेला लिखते हैं कि 28 वर्ष जेल में रहने के बाद जब बूढ़ा मंडेला जेल से निकलता है तो उसके सामने सबसे बड़ी समस्या देश को एक रखने की है। देश गोरे और काले में बुरी तरह से विभाजित है। उन्हें याद आता है कि महात्मा गांधी ने भारत को एक रखने के लिए जिन्ना को सत्ता सौंपने की पेशकश की थी जिसे कांग्रेस ने ठुकरा दिया था। वे उसी सीख को याद रखते हुए  दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बनने के बाद उसी पूर्व राष्ट्रपति डी क्लार्क के पास पहुंचते हैं जिसने उन्हें 28 साल के लिए जेल भेजा था। मंडेला डी क्लार्क से पूछते हैं कि तुम देश के नए उपराष्ट्रपति बनोगे? डी क्लार्क की आंखों में आंसू आ जाते हैं और  वे मंडेला का निमंत्रण स्वीकार कर लेते हैं। इस तरह जिस गांधी  पर कुछ लोग भारत विभाजन का दोष मढ़ते हैं वही गांधी दक्षिण अफ्रीका को एक रखने के प्रेरणास्रोत माने जाते हैं।अमरीका में कुछ वर्ष पहले  पूरी दुनिया ने बराक ओबामा को TV पर रोते हुए देखा जब अमेरिका में एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग हुई जिसमें कई बच्चे मार दिए गए। बराक ओबामा TV पर देश को संबोधित करने आते हैं  दो मिनिट तक वे  रोते रहते हैं और कुछ भी नहीं बोल पाते हैं। वे अपनी जीवनी में लिखते हैं कि मुझे उस दुखद घड़ी में महात्मा गांधी याद आते हैं जो मुझसे पूछते हैं कि भौतिकतावाद की अंधाधुंध दौड़ में  क्या बना दिया तुमने अपने मुल्क को? और उस दिन पहली बार मुझे एहसास हुआ कि  मैं दुनिया की एक महाशक्ति का राष्ट्रपति होकर भी  देश की सामाजिक सच्चाई के सामने खड़ा होकर एक  आम आदमी की तरह रोकर बस यही कह पा रहा हूँ कि हम क्या बन गए इस अंधी दौड़ में जहां हर महीने- दो महीने में अमेरिका की सड़कों पर ये हिंसा होती है। गांधी मुझसे कह रहे हैं कि ये हिंसा करने वाले लोग आतंकवादी नहीं हैं दरअसल तुम्हारे देश में एक वैक्यूम बन गया है इन लड़कों के जीवन में कोई मूल्य नहीं बचा है।ये जो बार बार कहा जाता है कि भारतीय समाज पश्चिम के कारण असंवेदनशील हो गया है ये ठीक नहीं है। पश्चिम को इतना खराब बताकर हम एक आसान तरीका खोज लेते हैं। पश्चिम का समाज हमारे समाज से कहीं ज्यादा संवेदनशील है। जिस अमरीकी पायलट ने हिरोशिमा पर बम गिराया था , उस पायलट ने बम गिराने के बाद आत्महत्या कर ली थी। उस पायलट ने बम गिराने के पश्चात हवाई जहाज की खिड़की से जो देखा  कि  जिस बम को मैंने गिराया है उसने हजारों लाखों निरपराध बच्चों, बूढ़ों और गर्भवती महिलाओं को मार डाला। उनकी  चीख उसके कानों में गूंजती रही। उस अपराध बोध ने उसे जीने नहीं दिया। हम अपने इर्दगिर्द ऐसे असंवेदनशील लोगों को देखते हैं जिन्होंने नरसंहार में भाग लिया उसकी अध्यक्षता की। वे हमारे बीच आसानी से जीवन जी रहे हैं और उन्हें अपने किये पर कोई अफसोस तक नहीं है।मोहनदास करमचंद गांधी नामक जो व्यक्ति भारत में पैदा हुआ था उसके जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा तो पश्चिम में ही बीता था।अगर पश्चिम इतना बुरा होता तो  तो फिर वह मोहनदास विश्व पटल पर  महात्मा गांधी बनकर अहिंसा का अग्रदूत नहीं बन पाता। और  न तो जेल से निकलने वाले नेल्सन मंडेला को गांधी याद आते और न ही अपने देश की सामाजिक सच्चाई के सामने TV पर रोते हुए बराक ओबामा को गांधी याद आते। यही कारण है कि गांधीजी मरने के बाद भी नहीं मरते और आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक होकर  हमारे सामने खड़े हो जाते हैं। 

===========  ============  =============

 The question was asked if you were given a chance to have dinner with a person only once, with whom would you like to have dinner? Obama replied I would love to have dinner with Mahatma Gandhi. This answer of Obama may make us Indians wonder why the President of the world’s most powerful country whom everyone is afraid of, who has the button of a nuclear bomb in his hand, who is omnipotent, why does that person want to have dinner with such a person The one who is not the President, the one who doesn’t have the nuclear bomb button, the one who doesn’t have any power, the one who can’t ruin anyone, the one who can’t control anyone.

The question arises what is the glamor in this old man, that even after 150 years, whose statues have been installed all over the world, in whose name there is a square or a road in the cities of the world, and about one and a half hundred countries of the world have given their stings. This old man has been decorated on the ticket. What is the matter with this man? What is the attraction or pull in this man that the whole world is engaged in finding this simple man again? For some years, when violence gained momentum in India, the number of people reading and searching for Gandhi increased a lot. The people of India are once again turning to Gandhi. In our own country with a reputation for violence, Gandhi’s allure and glamor are difficult to understand. Just as we can see only the visible light of the electromagnetic spectrum and the whole spectrum remains invisible to us. Similarly, our eyes are deceived in seeing the extravagance of an ordinary person like Gandhi. The Gandhi whom the world is reading and understanding are like an antelope mirage in the desert for us. The relevance of the man who passed away more than 70 years is being felt once again in the world today. Research shows that ever since violence has increased all over the world including in India, a large number of people have started turning to Gandhi. When Nelson Mandela goes to jail, young people in South Africa believe in violence. Gandhi meets him in the books in the prison library. In A Long Walk to Freedom, Mandela writes that after 28 years in prison, when old Mandela comes out of jail, the biggest problem before him is to keep the country united. The country is badly divided into white and black. He remembers that Mahatma Gandhi had offered to hand over power to Jinnah to keep India united, which was turned down by Congress. Remembering the same lesson, after becoming the President of South Africa, he reaches out to the same former President De Klerk who sent him to jail for 28 years. Mandela asks de Klerk if he will become the new Vice President of the country. De Klerk is moved to tears and accepts Mandela’s invitation. In this way, Gandhi on whom some people blame the partition of India, the same Gandhi is considered to be the source of inspiration to keep South Africa united. A few years ago in America, the whole world saw Barack Obama crying on TV when there was indiscriminate firing in a school in America. In which many children were killed. Barack Obama comes on TV to address the country, and for two minutes he keeps on crying and cannot speak anything. He writes in his biography that I remember Mahatma Gandhi in that sad moment who asks me what have you done to your country in the indiscriminate race of materialism? And that day for the first time I realized that despite being the President of a superpower of the world, I am standing in front of the social reality of the country and crying like a common man, I am able to say that what have we become in this blind race where every month This violence happens on the streets of America in two months. Gandhi is telling me that these people who commit violence are not terrorists, in fact, a vacuum has been created in your country, and there is no value left in the lives of these boys. It is said time and again that Indian society has become insensitive because of the West, it is not right. We find an easy way out by calling the West so bad. Western society is more sensitive than our society. The American pilot who dropped the bomb on Hiroshima committed suicide after dropping the bomb. After dropping the bomb, the pilot saw from the window of the airplane that the bomb I dropped killed thousands of innocent children, old people, and pregnant women. Their screams kept echoing in his ears. That guilt didn’t let him live. We see around us such insensitive people who participated in the genocide and presided over it. They are living life easily among us and they do not even regret their actions. Mohandas Karamchand Gandhi, who was born in India, spent a large part of his life in the West. If the West was so bad, then Then that Mohandas could not become a pioneer of non-violence by becoming Mahatma Gandhi on the world stage. And neither Nelson Mandela coming out of jail would remember Gandhi nor Barack Obama crying on TV in front of the social reality of his country would remember Gandhi. This is the reason why Gandhiji does not die even after death and today stands before us more relevant than ever.

 

  Prabhakar Kumar.

:

Related Articles

Back to top button