सर आइजेक न्यूटन ने सबसे पहले 1687 में अपनी पुस्तक प्रिंसीपिया (Principia) में गति के नियमो (Law of Motion) को प्रतिपादित किया है, इसलिए इस वैज्ञानिक के सम्मान में गति के नियमों को न्यूटन के नियम कहा जाता है.
- गति का प्रथम नियम – (जडत्व का नियम– Law of inertia)
यदि कोई बस्तु विरामावस्था में है तो, वह तब तक विराम की अवस्था में ही रहेगी, जब तक उस पर बाहरी बल लगाकर गतिशील नहीं किया जायेगा, और यदि कोई वस्तु गतिशील है तो उस पर बाहरी बल लगाकर ही विरामावस्था में पहुँचाया जा सकता है. न्यूटन के प्रथम नियम को जड़त्व का नियम (Law Of Inertia) भी कहा जाता है.
उदाहरन: –
- रूकी हुई गाड़ी के अचानक चलने पर उसमें बैठे यात्री पीछे की ओर झुक जाते है.
- पेड़ को हिलाने से उसके फल टूटकर नीचे गिर जाते है.
- गति का दूसरा नियम–(संवेग का नियम– Law of Momentum)
वस्तु के संवेग (Momentum) में परिवर्तन की दर उस पर लगाये गये बल के अनुक्रमानुपाती (Directly Prepotional) होती है, तथा संवेग परिवर्तन आरोपित बल की दिशा में ही होता है.
उदाहरन: –
- क्रिकेट खिलाड़ी तेजी से आती हुई गेंद को केंच करते समय अपने हाथों को गेंद के वेग को कम करने के लिए पीछे की ओर खीच लेता है, ताकि उसे चोट ना लगे.
- गति का तीसरा नियम –(क्रिया– प्रतिक्रिया का नियम Rule of Action and Reaction)
इस नियम के अनुसार प्रत्येक क्रिया के बराबर तथा विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है. इस नियम को क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम भी कहा जाता है.
- बन्दूक से गोली छोड़ते समय पीछे की ओर झटका लगना.
- राकेट का आगे बढ़ना.
========== =============== =============
Newton’s laws of motion…
Sir Isaac Newton first propounded the laws of motion in his book Principia in 1687, hence in honour of this scientist, the laws of motion are called Newton’s laws.
- First law of motion – (Law of inertia)
If an object is at rest, it will remain at rest until it is made dynamic by applying an external force, and if an object is in motion, it can be brought to rest only by applying an external force. Newton’s first law is also called the Law of Inertia.
Example: –
- When a stopped vehicle suddenly starts moving, the passengers sitting in it lean backwards.
- Shaking the tree causes its fruits to break and fall down.
- Second law of motion – (Law of Momentum)
The rate of change in the momentum of an object is directly proportional to the force applied on it, and the change in momentum occurs in the direction of the applied force.
Example: –
- While bowling a fast-moving ball, a cricket player pulls his hands back to reduce the velocity of the ball, so that he does not get hurt.
- Third law of motion – (Rule of Action and Reaction)
According to this law, every action has an equal and opposite reaction. This law is also called the law of action-reaction.
- A jerk backwards while firing a bullet from a gun.
- Rocket moving forward.