Education

संगोष्ठी का आयोजन…

देवचंद महाविद्यालय, हाजीपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन शनिवार 05 अक्टूबर 2024 को किया गया था. इस संगोष्ठी का विषय था Writing Quality research paper”.

मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अवन्तिका ने बताया कि, शोध लेखन वह माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने शोध कार्यों को दूसरों तक पहुंचाते हैं. उन्होंने बताया कि,अच्छा शोध लेखन होने के कर्ण बहुत से पेपर बिना किसी रिव्यु के अस्वीकृत कर दिए जाते हैं. अत: हमे उचित लेखन व तकनीक का पता होअना चाहिए ताकि हम अच्छा शोध पत्र लिख सकें.

इस अवसर पर प्रो. रजनीश रत्न (फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय) ने बताया कि, शोध के क्षेत्र में निरंतर कुछ नये योगदान की आवश्यकता होती है साथ ही उन्होंने बताया कि पत्र-पत्रिकाओं में किस प्रकार से किसी भी आलेख को लिखना चाहिए. वहीँ, प्रो.(डॉ.) तारकेश्वर पंडित ने बताया कि, हमे गुणवत्ता पूर्ण शोध पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

डॉ. रिंकू कुमारी,सहायक प्राध्यापिका मनोविज्ञान विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित करती हुई कहीं कि क्वालिटी रिसर्च पेपर के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता वाले शोध पत्र लिखने के लिए न केवल तकनीकी कौशल की आवश्यकता होती है वरन् विचारशीलता, सटीकता और प्रस्तुति में शुद्धता का भी ध्यान रखना आवश्यक होता है.

इस कार्यक्रम मे अतिथियों का  स्वागत डॉ स्वाति कुमारी एवं मंच संचालन सहायक प्राध्यापिका मंतशा ने की. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रध्यापक, कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित थे.

:

Related Articles

Back to top button