News

फ़रोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन

उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार, पटना एवं जिला पदाधिकारी, जमुई के निदेशानुसार एक दिवसीय फ़रोग-ए-उर्दू कार्यशाला सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन जमुई के के0के0एम0 कॉलेज में हुआ, कार्यक्रम का उद्घाटन रामदुलार राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वीरेंद्र कुमार जिला पंचायती राज पदाधिकारी, राकेश कुमार प्रभारी डी.डी.सी., जे. एस. पाण्डेय प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग, जमुई, मोहम्मद तारिक रजा डीसीएलआर जमुई, राजेश कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ.

 प्रारंभिक सम्बोधन में जे.एस.पांडेय जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग जमुई ने किआ जिसमें उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा उर्दू के फ़रोग के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं यथा ऑनलाइन उर्दू लर्निंग कोर्स, उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता, जिला उर्दू नामा वार्षिक पत्रिका, कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

उक्त कार्यक्रम में शायर व कविगण ने अपनी कविताओं के जरिए समाँ बांधा. कार्यक्रम में जिला के सभी उर्दू शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि उर्दू एक सौहार्द बनाने वाली भाषा और गंगा जमुनी तहजीब की पहचान वाली भाषा है. उर्दू बिहार राज्य की द्वितीय राजभाषा है अतः उर्दू भाषा के फ़रोग और उसके विकास के लिए उर्दू निदेशालय द्वारा चलाए जा रहे अनेकों कार्यक्रम से उर्दू भाषी तथा उर्दू प्रेमी के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मासूम रज़ा अमरथ्वी रहे तथा अपने वक्तव्यों में उन्होंने नें उर्दू भाषा की विशेषता और उसके महत्व पर प्रकाश डाला. शायर के रूप में हशमत अली हशमत, अमानुल्लाह जखीरवी, इरशाद खान, शकील अहमद शकील, मोहम्मद जाफर अली, सईदुल्लाह शाज़, याकूब इंशा, नगमा सिद्दीकी, हामिद अली अख्तर, नसीम साज, खुशबू परवीन,  फिरोज अहमद खान, रफीक फूलपुरी, डॉ0 नूतन सिंह, अर्चना दिव्या तारापुरी, मंजू कुमारी इशरत आदि ने भाग लिया. मंच का संचालन मोहम्मद सादिक उर्दू अनुवादक द्वारा किया गया, मौके पर जिला के अन्य उर्दू कर्मी सैयद जुनैद अली मोइज़, मारिया खातून एवं रूपेश कुमार उपस्थित रहे.

प्रभाकर कुमार (जमुई).

:

Related Articles

Back to top button