News

छठ पूजा की तैयारी को लेकर बैठक…

जमुई, जिला पदाधिकारी, जमुई अभिलाषा शर्मा  के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्त्ता, जमुई सुभाष चंद्र मंडल के द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में आगामी छठ पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर तैयारियों के साथ अर्द्ध के दिनों से सम्बंधित दिशा – निर्देश को लेकर बैठक का आयोजन किया गया . जिसमे विभिन्न मुद्दों को लेकर यथा – पर्व में विभिन्न श्रद्धालुओं- प्रशासन के बीच समन्वय, आयोजन संबंधी आवश्यक सेवाओं की वर्तमान व्यवस्था, एवं स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति, नियंत्रण से सम्बंधित की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई.

बैठक में बड़े विभिन्न नदी घाटों तथा स्थानीय तालाबों में श्रद्धालुओं के आगमन निकास की सुचारु व्यवस्था, घाटों के कंट्रोल रूम, तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही आपदा मित्रों को चिन्हित घाटों पर भ्रमण करते रहने तथा सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से कार्रवाई करने हेतु तैयार रहने को कहा गया है. अपर समाहर्त्ता महोदय द्वारा सभी आपदा मित्रों को निर्देश दिया गया कि पर्व के दौरान घाटों पर आतिशबाजी को देखते ही रोके.

उनके द्वारा कहा गया घाटों पर साफ सफाई तथा की गई बैरीकेडिंग की समीक्षा कर जिला प्रशासन को सूचित करेंगे, आपदा मित्रों द्वारा लगातार भ्रमण करते हुए आसामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखें. डूबने की दृष्टिकोण से संवेदनशील घाटों को चिन्हित कर उन पर विशेष रूप से नजर रखने की बात कही गई.

प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन द्वारा कहा गया कि सभी आपदा मित्र संबंधित अंचल कार्यालय के संपर्क में बने रहेंगे. अपर समाहर्त्ता महोदय के द्वारा कहा गया की पूजा पर्व के दौरान जिला आपदा शाखा अवस्थित DEOC का मोबाइल नंबर 9771109565 को आपातकालीन नंबर के रूप में कार्यरत मोबाइल नंबर पर किसी भी घटना का  रूप से सूचना देना है.

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, जिला सलाहकार आपदा प्रबंधन, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी तथा विभागीय कर्मी गण उपस्थित रहे. इस दौरान अपर समाहर्ता महोदय द्वारा कहा गया कि सजग रहे, सतर्क रहें, अफवाहों पर ध्यान नही दे, किसी भी प्रकार की सहायता एवम सूचना के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9771109565 पर सम्पर्क करें.

प्रभाकर कुमार (जमुई).

5/5 - (1 vote)
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!