पन्नो में खो गई…
हावड़ा में गंगा पर पुल बना कर कलकत्ता शहर बसाया।अंग्रेजों को ना तो नदी पर टैक्स वसूलने दिया और ना ही दुर्गा पूजा की यात्रा रोकने दी।कलकत्ता में दक्षिणेश्वर मंदिर बनवाया।कलकत्ता में गंगा नदी पर ‘बाबू घाट’ ‘नीमतल्ला’ घाट बनवाया।श्री नगर में शंकराचार्य मंदिर का पुनरुद्धार करवाया ।मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि की दिवार बनवाई।ढाका में मुस्लिम नवाब से 2000 हिंदुओं की स्वतंत्रता खरीदी।रामेश्वरम से श्रीलंका के मंदिरों के लिए नौका सेवा शुरू किया।
कलकत्ता का क्रिकेट स्टेडियम इनके द्वारा दी गई भूमि पर बना है।सुवर्ण रेखा’ नदी से पुरी तक सड़क बनवाया।प्रेसिडेंसी कॉलेज और नेशनल लाइब्रेरी के लिए धन दिया मौलवियों और , पादरियों को तो हम पढ़ते हैं मुगलों तुर्कों को महान बताकर पढ़ाया गया उनको हमारे सिलेबस में शामिल किया अफसोस इन पर ध्यान नहीं दिया गया। सम्भवतः ये हिन्दुत्व सोच की महिला थी इसलिए इनके कार्यों को अंधेरे में रखा गया।इन महारानी पर वामपंथी इतिहासकारों ने क्या एक भी लाइन लिखी या इतिहास में इनको कहीं कोई स्थान मिला अरे इतिहास तो छोड़िए इनका तो कोई नाम तक नहीं सुना इस महान हस्ती का नाम ‘रानी राशमणि’ है.. ये कलकत्ता के एक जमींदार की विधवा थी 1793 से 1863 तक के जीवन काल में रानी ने इतना यश कमाया कि इनकी बड़ी बड़ी प्रतिमाएँ बंगाल और शेष भारत के शहरों में लगनी चाहिए थी रानी राशमणि ‘कैवर्त जाति’ की थी जो आज कल अनुसूचित जाति में शामिल है.क्या कथित दलित नेताओं को रानी राशमणि को नायिका नहीं बनाना चाहिए था।
========= ========== =========
The city of Calcutta was established by building a bridge over the Ganges in Howrah. The British were neither allowed to collect tax on the river nor stopped the journey of Durga Puja. Dakshineswar temple was built in Calcutta. ‘Babu Ghat’ ‘Neemtalla’ Ghat was built on the Ganges river in Calcutta. Revamped the Shankaracharya temple in Sri Nagar. Built the wall of Krishna Janmabhoomi in Mathura. Bought freedom of 2000 Hindus from Muslim Nawab in Dhaka. Started ferry service from Rameshwaram to Sri Lankan temples.
The cricket stadium of Calcutta is built on the land given by him. Road was built from the ‘Suvarna Rekha’ river to Puri. Funds were given to Presidency College and National Library. Included in the syllabus, regret these were not taken care of. Probably, she was a woman of Hindutva thinking, so her works were kept in the dark. Did leftist historians write a single line on this queen or did she find any place in history, forget history, no one has even heard of her name. The name is ‘Rani Rashmani’… She was the widow of a landlord of Calcutta. During her lifetime from 1793 to 1863, the queen earned so much fame that her big statues should have been installed in the cities of Bengal and the rest of India. Which is included in the Scheduled cast these days. Shouldn’t the so-called Dalit leaders have made Rani Rashmani a heroine?
Prabhakar Kumar.