विधिक जागरूकता शिविर
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत दादपुर गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर का विषय नालसा की आदिवासी अधिकारों का संरक्षण एवं परिवर्तन योजना 2015 थी.
जागरूकता शिविर का आयोजन प्राधिकार की पैनल अधिवक्ता श्री पंकज कुमार शर्मा तथा पारा विधिक सेवक अविनाश कुमार पांडे के द्वारा किया गया।पैनल अधिवक्ता ने नालसा कि योजना के बारे में जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी जनजाति समूहों को समान अधिकार मुहैया कराने तथा उनको लीगल एड एवं अन्य विधिक सहायता उपलब्ध कराना लक्ष्य है के विषय में बताया. नालसा की यही योजना आदिवासी लोगों को शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य आवास तथा जीने की समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इस कार्य में उनकी सहायता की जाती है तथा उनके विधिक अधिकारों का संरक्षण किया जाता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज हमारे भारतवर्ष के मूल तथा सबसे प्राचीन समाज में से एक है उनकी उपेक्षा कर समाज में विकास कार्य पूर्ण नहीं किया जा सकता. उन्होंने ऐसे समाज के लोगों से आवाहन किया की यदि उन्हें किसी भी प्रकार की न्यायिक सहायता की आवश्यकता है तो प्राधिकार उनके लिए सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अतिरिक्त उन्होंने नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि आप विधिक सहायता के लिए प्राधिकार कार्यालय अथवा अपने स्थानीय पारा विधिक सेवक या पैनल अधिवक्ता से संपर्क कर सकते हैं.
प्रभाकर कुमार.



