News

आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2024

बिहार विशेष रूप से गरीब एब आर्थिक से तंग छात्रों को मैथमेटिकल सोसायटी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 के प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विभिन्न प्राचार्य एवं शिक्षको के प्रतिवेदन के आधार पर आनलाईन पंजीकरण करने की तिथि 31 दिसंबर 2023 से बढाकर 13 जनवरी 2024 तक किया गया है।

प्रो. के.सी सिंहा, कुलपति, नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने कहा कि इस प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण से छात्रो मे गणितीय अभिरूचि पैदा करने, सोचने एवं सिखने के साथ प्रतियोगिता परीक्षा मे सफलता के लिए प्रेरित किया जाता है। इसमे शिक्षा विभाग का अपेक्षित सहयोग दिया जाता है।डॉ विजय कुमार, संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु 31 दिसंबर 2023 तक कुल कक्षा 6 से 12 मे 47182 एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर से 1205 छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। इसमें कक्षा 6 से 6973 कक्षा 7 से 7460 कक्षा 8 से 8622 कक्षा 9 से 10703 कक्षा 10 से 6763 कक्षा 11 से 3432 कक्षा 12 से 3229  स्नातक से 937 एवं स्नातकत्तर से 268 आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने हेतु किसी प्रकार की शुल्क निर्धारित नहीं है। 

ऑनलाइन पंजीकरण बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के वेबसाइट www.bmsbihar.org पर किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 6 से 12 एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिए प्रतियोगिता प्रतियोगिता परीक्षा मे भाग ले सकते है। इसमे अधतन तक सबसे अधिक आवेदन पटना 4800, समस्तीपुर 3860 एवं पश्चिम चंपारण 3540 प्राप्त हुए है। कॉमर्स कॉलेज के प्रोफेसर डॉ विजय कुमार ने गणित को एक नया इतिहास रचा है जो छात्रों में उम्मीद जागी है।

प्रभाकर कुमार.

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!