News

जन सुराज ने की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी…

जनसुराज दल ने बिहार चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें जातिगत संतुलन का ध्यान रखा गया है. नए पार्टी ने अनुसूचित जाति, अतिपिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट प्रदान किया है. जनसुराज दल ने 7 अनुसूचित जाति, 17 अतिपिछड़ों, 11 पिछड़े, 8 अल्पसंख्यक और 8 सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को टिकट दिया है.

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस बार बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बिहार में विधानसभा चुनाव दो फेज में होंगे. पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी. बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे जिसमें पहले चरण में 121 और दूसरे में 122 सीटों पर मतदान होगा.

 कहाँ से मिला टिकट , लबाल्मीकि नगर- दृढ़ नारायण प्रसाद, लोरिया- सुनील कुमार, सुरसंड- उषा किरण, ढाका- एलबी प्रसाद, बेनीपट्टी- मो परवेज आलम, निर्मली- राम प्रवेश यादव, सिकटी – रागी बबलू, प्राणपुर- कुणाल निषाद, आलमनगर- सुबोध सुमन, सहरसा- किशोर कुमार मुन्ना, सिमरी बख्तियारपुर- सुरेन्द्र यादव, महिषी- शमीम अनवर, दरभंगा- आरके मिश्रा, केवटी- बिल्टू सहनी, मुजफ्फरपुर- एके दास, गोपालगंज- डॉ शशि शेखर सिन्हा, भोरे- प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर- राहुल कीर्ति सिंह, दारौंदा- सत्येंद्र यादव, मांझी- वाई बी गिरी, छपरा- जेपी सिंह, परसा- मुसाफिर महतो, सोनपुर- चन्दनलाल मेहता, कल्याणपुर- रामबालक पासवान, मोरवा- जागृति ठाकुर (कर्पूरी ठाकुर के परिवार से),खगड़िया- जयंती पटेल, बेलदौर- गजेंद्र सहनी, परबत्ता- विनय वरुण, बेलहर- बृजकिशोर पंडित, अस्थावां- लता सिंह, कुम्हरार- केसी सिन्हा, आरा- विजय गुप्ता, चेनारी- नेहा कुमारी नटराज, करगहर- रीतेश पांडे, गोह- सीताराम दुखारी, नबीनगर- अर्चना चंद्रा, इमामगंज- डॉ अजीत कुमार और बोधगया- लक्ष्मण मांझी. जन सुराज सरकार की 100 दिन की गारंटी: यदि इन कामों पर 100 दिन में अमल न दिखे, तो सरकार इस्तीफ़ा दे देगी

1.शराबबंदी समाप्त.

2.60+ उम्र, विधवा और दिव्यांग को ₹2000 प्रतिमाह.

3.प्रवासी मज़दूरों के लिए विशेष विभाग, राज्य में रोजगार की व्यवस्था.

4.शिक्षा सुधरने तक बच्चों को निजी स्कूल भेजने का विकल्प सरकार के ख़र्च पर.

5.खाने वाली खेती से कमाने वाली खेती करने वाले किसानों को मनरेगा से मुफ़्त मज़दूर.

6.महिलाओं को 4% ब्याज पर सब्सिडी वाला ऋण.

7.शीर्ष 100 भ्रष्ट नेताओं व अधिकारियों पर मुक़दमा.

प्रभाकर कुमार (जमुई).

:

Related Articles

Back to top button