HealthLife Style

समय का महत्व…

कहा जाता हैं कि गुजरा हुआ कल कभी भी वापिस लौट कर नहीं आता है. लेकिन हम अक्सर अपने कार्यों को कल पर टालते रहते हैं, और जब समय निकल जाता है, तो पछताते भी हैं, पर इसका कोई फायदा भी नहीं होता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो समय न होने का रोना रोते रहते हैं, लेकिन अगर आप समय को सही तरीके से मैनेज करने की कला सीख लें, तो आपका काम भी हो जाएगा और आपके पास पर्याप्त समय भी होगा. आप अपने सारे कार्य समय पर पूरा कर लेते हैं, तो आप अनावश्यक तनाव से भी मुक्ति पा लेते हैं, साथ ही आपको अन्तिम समय में किसी प्रकार की परेशानी का भी सामना नही करना पडता है, इससे आप तनावमुक्त भी होते हैं व इसका सीधा असर आपकी परफारमेंस पर भी दिखाई पड़ता है. जब आप काम को बेहतर तरीके से करते हैं, तो उसमें गलतियां होने के आसार या आपके कुछ भी भूलने की संभावनाएं ना के बराबर होती हैं. इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है,साथ ही आप एक सफल इंसान भी बनते हैं.

जिन लोगों को यह पता होता है, कि उन्हें किस समय पर क्या करना है, वह जीवन में खुद के लिए भी समय निकालने में सक्षम होते हैं. खुद के साथ बिताया गया कुछ वक्त उन्हें आंतरिक रूप से खुशी प्रदान करता है, साथ ही ऐसे लोग अपने समय को अनावश्यक रूप से व्यर्थ नहीं होने देते है. समय का सही इस्तेमाल करने से आप उन सब कार्यो के लिए भी समय निकालने में सक्षम हो जाते हैं, जिन्हें करना पहले आपके लिए संभव नहीं होता था. यह आपकी ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. जो व्यक्ति टाइम को सही तरीके से मैनेज करने में माहिर होते हैं, उनकी एक बेहतर व्यक्तित्व लोगों के सामने आता हैं. घर, ऑफिस, कॉलेज व दोस्तों के सामने उनकी पहचान एक ऐसे व्यक्ति के रूप में होती है, जो अपना सभी काम समय पर पूरा करता हो. इससे उनकी एक सकारात्मक पहचान तो बनती ही है, साथ ही इससे उनकी तरक्की के कई रास्ते भी खुल जाते हैं.

टाइम मैनेजमेंट के फायदों के बारे में आपने तो जान ही लिया. अब आपके लिए यह भी  जानना आवश्यक है, कि आप समय को किस प्रकार से व्यवस्थित करें. इसके लिए आपको जीवन में सबसे पहले अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानना अतिआवश्यक होता है, साथ ही हर चीज को आप एक साथ किस प्रकार व्यवस्थित कर सकते हैं. इसके लिए आपके थोड़े स्मार्ट वर्क की आवश्यकता होती है. इसके अतिरिक्त अगर आप समय को सही तरह से व्यवस्थित  करना चाहते हैं, तो आपको स्वयं के साथ थोड़ा सख्त भी होना पड़ेगा. अगर आप खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं, और आपने सुबह घुमने का फैसला किया है, तो आप अपने फैसले का सम्मान करते हुए उसे पूर्ण करने की कोशिस करते हैं. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको एक्सरसाइज करने के लिए अपना जरूरी काम छोड़कर दिन का समय निकालना पड़ेगा. इस प्रकार आपके कार्यो को नुकसान होगा. ध्यान रखें कि आप जो समय जिस काम के लिए तय किया है, उसे उसी समय पर पूरा करने कि कोशिस करें.

==============  ============== ============

It is said that the past never comes back. But we often keep postponing our tasks for tomorrow, and when the time runs out, we repent, but it is of no use. At the same time, there are some people who keep crying for not having time, but if you learn the art of managing time properly, then your work will be done and you will have enough time. If you complete all your work on time, then you also get rid of unnecessary stress, as well as you do not have to face any kind of problem at the last minute, it also makes you stress-free and it has a direct effect. It is also visible in your performance. When you do the work in a better way, then the chances of making mistakes in it or the chances of you forgetting anything are negligible. With this, your confidence also increases, and along with that you also become a successful person.

People who know what they have to do and at what time, they are able to find time for themselves in life. Some time spent with themselves gives them inner happiness, as well as such people, do not let their time be wasted unnecessarily. By using time properly, you are able to find time for all those tasks, which were not possible for you to do earlier. This can prove to be very beneficial for your growth. People who are adept at managing time properly, have a better personality of they come in front of people. In front of home, office, college, and friends, he is recognized as a person who completes all his work on time. This not only creates a positive identity for them but also opens many avenues for their progress.

You have already come to know about the benefits of time management. Now it is also important for you to know how to organize your time. For this, it is very important to know about your priorities in life first, as well as how you can organize everything together. It requires some smart work from you. Apart from this, if you want to organize the time properly, then you have to be a little strict with yourself. If you want to keep yourself healthy, and you have decided to go for a morning walk, then you respect your decision and try to fulfill it. If you do not do this, then you will have to leave your important work and take time out of the day to exercise. In this way, your work will be harmed. Keep in mind that the time for which you have fixed the work, try to complete it at the same time.

:

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button