News
याद आते वो पल-160.
- मुगल बादशाह अकबर: – आज ही के दिन वर्ष 1542 में मुगल बादशाह अकबर का जन्म अमरकोट के राणा वीरसाल के महल में हुआ था. बताते चलें कि, रेगिस्तान और सिंध की सीमा पर होने के कारण अंग्रेज़ों ने इसे सिंध के साथ जोड़ दिया और विभाजन के बाद वह पाकिस्तान का अंग बन गया. अकबर जब 09 वर्ष के थे तभी उन्हें राज्य गद्दी सौपीं गई थी.
- क्रिकेट खिलाड़ी सी. के. नायडू: – आज ही के दिन वर्ष 1895 में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पहले कप्तान सी. के. नायडू का जन्म नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था. उनका पूरा नाम है कोट्टारी कंकैया नायडु. वर्ष 1933 में सी. के. नायडू को विज़डन द्वारा ‘क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ चुना गया था. वर्ष1956 में सी. के. नायडू भारत के पहले क्रिकेटर थे जिन्हें भारत सरकार द्वारा ‘पद्मभूषण’ सम्मान से सम्मानित किया गया था.
- अभिनेता अशोक कुमार: – आज ही के दिन वर्ष 1911 में अभिनेता अशोक कुमार का जन्म भागलपुर (बिहार) शहर के आदमपुर मोहल्ले में एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम कुंजलाल गांगुली था जो मध्य प्रदेश के खंडवा में वकील थे. उनके छोटे भाई किशोर कुमार (गायक एवं अभिनेता) एवं अनूप कुमार(अभिनेता). अशोक कुमार की प्रारंभिक शिक्षा मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में हुई थी. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा पूरी की. अशोक कुमार ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1934 में न्यू थिएटर में लेबोरेट्री असिस्टेंट के रूप में किया था. अशोक कुमार के अभिनय सफर की शुरुआत वर्ष 1936 में बांबे टॉकीज स्टूडियो की फ़िल्म ‘जीवन नैया’ से की थी. अशोक कुमार ने अपने छोटे दोनों भाइयों के साथ फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ में काम किया था. वर्ष 1959 में अशोक कुमार को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें और भी कई सम्मान से सम्मानित किया गया था.
- अभिनेत्री पल्लवी प्रधान: – आज ही के दिन वर्ष 1975 में अभिनेत्री पल्लवी प्रधान का जन्म पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ था. पल्लवी प्रधान ने अपने कैरियर की शुरुआत गुजराती थिएटर से की थी.
- पार्श्व गायक और अभिनेता किशोर कुमार: – आज ही के दिन वर्ष 1987 में पार्श्व गायक और अभिनेता किशोर कुमार का निधन मुम्बई में हुआ था.
- अभिनेत्री पूजा हेगड़े: – आज ही के दिन वर्ष 1990 में अभिनेत्री पूजा हेगड़े का जन्म मुम्बई में हुआ था. बताते चलें कि, पूजा का परिवार कर्नाटक के उडुपी से ताल्लुकात रखता है. साथ ही पूजा हिंदी भाषा के अलावा तुलु, अंग्रेजी ,कन्नड़, तमिल भाषा को भी जानती हैं. स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही पूजा को फैशन और मॉडलिंग का शौक था. वर्ष 2009 में पूजा हेगड़े मिस फेमिना इंडिया के आधे पायदान पर पहुंचकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी थी. इसके बाद उन्होंने पुन: वर्ष 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप रहीं थी. पूजा हेगड़े ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘मुगमोदो’ से की थी.
- अभिनेत्री निरूपा रॉय: – आज ही के दिन वर्ष 2004 में अभिनेत्री निरूपा रॉय का निधन मुंबई में हुआ था.
- रेल कोच फैक्टरी की स्थापना के लिए दी गई ज़मीन के मामले में: – आज ही के दिन वर्ष 2008 में रायबरेली में रेल कोच फैक्टरी की स्थापना के लिए दी गई ज़मीन के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने यथास्थिति बनाये रखने के आदेश दिया था.
- दफ़्तरों में इस्तेमाल होने वाले हिंदी के कठिन शब्दों की जगह: – आज ही के दिन वर्ष 2011 में दफ़्तरों में इस्तेमाल होने वाले हिंदी के कठिन शब्दों की जगह उर्दू, फ़ारसी, सामान्य हिंदी और अंग्रेज़ी के शब्दों का उपयोग करने के निर्देश दिया था.
- बिना वसीयतनामा वाले हिंदू परिवारों के पैतृक संपत्ति के बंटवारे में: – आज ही के दिन वर्ष 2011 में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने 2005 के सितंबर माह के बाद से बिना वसीयतनामा वाले हिंदू परिवारों के पैतृक संपत्ति के बंटवारे में किसी महिला या लड़की का परिवार के पुरुष सदस्य के बराबर हिस्सा मिलने का निर्णय दिया था.
========== ========== ===========
Remember Those Moments-160.
- Mughal Emperor Akbar: – On this day in the year 1542, Mughal Emperor Akbar was born in the palace of Rana Veersal of Amarkot. Let us tell you that, due to its location in the desert and on the border of Sindh, the British added it to Sindh and after partition, it became a part of Pakistan. Akbar was handed over the throne when he was 9 years old.
- Cricket player C.K. Naidu: – On this day in the year 1895, the first captain of the Indian Test cricket team, C.K. Naidu was born in Nagpur, Maharashtra. His full name is Kottari Kankaiah Naidu. In the year 1933, C. K. Nayudu was chosen ‘Cricketer of the Year’ by Wisden. In the year 1956, C. K. Nayudu was the first Indian cricketer to be honoured with the ‘Padma Bhushan’ award by the Government of India.
- Actor Ashok Kumar: – On this day in the year 1911, actor Ashok Kumar was born in a middle-class Bengali family in the Adampur locality of Bhagalpur (Bihar) city. His father’s name was Kunjlal Ganguly he was a lawyer in Khandwa, Madhya Pradesh. His younger brothers are Kishore Kumar (singer and actor) and Anup Kumar (actor). Ashok Kumar’s primary education was in Khandwa city of Madhya Pradesh. He completed his graduation from Allahabad University. Ashok Kumar started his career in the year 1934 as a laboratory assistant at New Theatre. Ashok Kumar’s acting journey started in the year 1936 with Bombay Talkies Studio’s film ‘Jeevan Naiya’. Ashok Kumar worked with his two younger brothers in the film ‘Chalti Ka Naam Gaadi’. In the year 1959, Ashok Kumar was honoured with the Sangeet Natak Akademi Award. He was honoured with many other honours.
- Actress Pallavi Pradhan: – On this day in the year 1975, actress Pallavi Pradhan was born in Pune (Maharashtra). Pallavi Pradhan started her career with Gujarati theatre.
- Playback singer and actor Kishore Kumar: – On this day in the year 1987, playback singer and actor Kishore Kumar died in Mumbai.
- Actress Pooja Hegde: – On this day in the year 1990, actress Pooja Hegde was born in Mumbai. Let us tell you that Pooja’s family belongs to Udupi, Karnataka. Apart from Hindi language, Pooja also knows Tulu, English, Kannada and Tamil languages. Pooja has been fond of fashion and modelling since her school and college days. In the year 2009, Pooja Hegde was eliminated from the competition after reaching the half position of Miss Femina India. After this, she again became the second runner-up in the Miss Universe India contest in the year 2010. Pooja Hegde started her acting career with the Tamil film Mugamodo.
- Actress Nirupa Roy: – On this day in the year 2004, actress Nirupa Roy died in Mumbai.
- In the matter of land given for the establishment of Rail Coach Factory: – Today in the year 2008, the Lucknow bench of Allahabad High Court ordered to maintain the status quo in the matter of land given for the establishment of Rail Coach Factory in Rae Bareli. Had given.
- Instead of difficult Hindi words used in offices: – On this day in the year 2011, instructions were given to use Urdu, Persian, general Hindi and English words instead of difficult Hindi words used in offices.
- In the distribution of ancestral property of Hindu families without a will: – On this day in the year 2011, the Supreme Court of India, since September 2005, in the distribution of ancestral property of Hindu families without a will, the family of a woman or girl It was decided to get equal share as the male members.