Health

इसकी पत्तियों में छिपा है…

अमरुद फल ही नहीं इसकी पत्तियां भी बेहद लाभदायक मानी गई है. इन पत्तियों के सेवन से ही कई बीमारियों को ठीक किया जा सकता है. अमरूद की पत्तियां सेहत और चेहरे को किस तरह फायदा पहुचती है आइये जानते है ?

  • अमरूद की पत्तियों से झुर्रियों को दूर किया जा सकता है. इसका पेस्ट तैयार करके रोज प्रभावित हिस्सों पर लगाएं. आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो अमरूद की पत्तियों को उबालकर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके पानी से दिन में दो बार चेहरे को धोएं.
  • आपके बाल ऑयली हैं तो गर्म पानी में इसके पत्तियों को डाल कर उवाले,एवं ठंडा कर इस पानी से बालों को साफ करें. इससे एक्स्ट्रा तेल निकल जाएगा और बालों में चमक भी बरकरार रहेगी.
  • दांतों के दर्द एवं मसूड़ों की सूजन में, अमरूद के 15-20 मुलायम पत्ते तोड़कर, मसलकर पानी में तब तक उबालें जब आधा पानी शेष रह जाए, इसे ठंडा करके सेंधा नमक और फिटकरी डालकर बार-बार कुल्ला करने से दातों के विकार ठीक हो जाता है,साथ ही पीड़ा एवं सूजन से भी छुटकारा मिलता है.
  • आधे सिर में दर्द होने पर सूर्योदय के पूर्व ही कच्चे हरे ताजे अमरूद लेकर पत्थर पर घिसकर लेप बनाएं और माथे पर लगाएं, कुछ दिनों तक नित्य प्रयोग करने से पूर्ण लाभ होता है. इसके अलावा कोमल पत्ते 15-20 नग लेकर पीसकर,छानकर पानी के साथ पिलाने से ज्वर ठीक होता अमरूद के पत्तों का 10 ग्राम काढ़ा पिलाने से वमन या उल्टी बंद हो जाती है.
  • अमरूद की कुछ पत्तियों को तोडकर पानी में उबालकर पीस लें. इस लेप को फुंसियों पर लगाने से लाभ होता है.अगर मुंहासे निकल आएं हैं तो इसकी पत्तियों का पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे मुंहासों से छुटकारा मिल जाता है.
  • मुंह से अक्सर बदबू आती हो तो अमरूद की पत्तियां चबाएं, जल्द ही दुर्गंध दूर हो जाएगी.सिर में अगर जुएं हो गए हैं तो अमरूद की पत्तियों का रस लगाकर धो ले.

==========  =========  ===========

It is hidden in its leaves…

Not only guava fruit, its leaves are also considered very beneficial. Many diseases can be cured by consuming these leaves. Let’s know how guava leaves benefit health and face.

  • Guava leaves can be used to remove wrinkles. Prepare a paste and apply it to the affected parts daily. You will start seeing the difference in a few days. If there are spots on the face, you can use boiling guava leaves. Wash your face twice a day with this water.
  • If your hair is oily, boil the leaves in hot water, cool them, and clean the hair with this water. This will remove the extra oil, and the shine of the hair will also remain intact.
  • In case of toothache and swelling of gums, break 15-20 soft guava leaves, mash them and boil them in water till half the water remains, cool it and add rock salt and alum and gargle repeatedly, this cures dental disorders, also gives relief from pain and swelling.
  • In case of half headache, take raw green guava before sunrise, rub it on a stone make a paste and apply it on the forehead, use it regularly for a few days to get complete benefit. Apart from this, fever is cured by taking 15-20 soft leaves, grinding them, filtering them and drinking them with water. Vomiting stops by drinking 10 grams decoction of guava leaves.
  • Break some guava leaves, boil them in water and grind them. Applying this paste to pimples is beneficial. If pimples have appeared, make a paste of its leaves and apply it on the face. The leaves have anti-bacterial properties which help in getting rid of acne.
  • If you often have bad breath or chew guava leaves, the bad smell will go away soon. If you have lice on your head, apply guava leaf juice and wash your face.
:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button