Video
Trending

शीतलहर का कहर…

राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड ने जन-जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. घने कोहरे और काम विजिविलिटी के कारण सूर्य देव देर से निकल रहें हैं. पटना में अबतक इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. तापमान में भारी  गिरावट आई है और बर्फीली तेज पछुआ हवा के कारण तेज कनकनी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार,  अगले तीन दिनों तक मौसम में किसी तरह का कोई बदलाब की संभावना नहीं हैं. राज्य में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा और ठंड का असर बना रहेगा.

इस कड़ाके की ठंड का असर सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है.बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पटना के जिलधिकारी ने स्कूलों के समय में बदलाब कर नया समय निर्धारित किया है. प्रशाशन ने लोगों से अपील की है कि, ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधनियां बरतें और बेबजह घर से बाहर ना निकलें.

संकलन:  –              ज्ञानसागरटाइम्स टीम.

Video Link:   –     https://youtu.be/6O5KDdp5sR0

:

Related Articles

Back to top button