शारदीय नवरात्रि की धूम देश-दुनिया में चल रही है वहीँ पटना(बिहार) में भी शारदीय नवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शहर के कई स्थानों पर देवी के कई रूपों की मूर्ति तैयार है. वही शहर में बिंदी, रुद्राश, पंचफोरन से बनी मूर्तियों के दर्शन होंगें.
आइये जानते हैं पटना शहर के किन स्थानों पर विभिन्न मूर्तियों के बारे में जाने…
1. बिंदी की मूर्ति : – नाथून गली (मुस्लमपुर हाट) – जय हिन्द क्लब पटना.2. रुद्राश की मूर्ति : – अमरुद्दी गली – न्यू आर्या एथेलेटिक्स क्लब.पंचफोरन की मूर्ति: – भंवर पोखर – यूथ इण्डिया क्लब.4. दीया-बाती (रुई): – मुस्लमपुर, चाई टोला – न्यू आजाद हिन्द क्लब.5. आनाज मिक्स की मूर्ति : – बाईपास नया चक – एकता क्लब ,पटना.6. क्रिस्टल मोती की मूर्ति – अमरुद्दी मोहल्ला – ए. एम्. बी. सी. क्लब, पटना.7. मिटटी की मूर्ति: – कलाकार – जितेन्द्र और चंदन