Video
धनतेरस…
धनतेरस का अर्थ होता है रुपैया-पैसा और सम्पत्ति होता है और तेरस का अर्थ होता है कृष्ण पक्ष का तेरहवां दिन. हिन्दू परम्परा के अनुसार सुख-समृद्धि, यश और वैभव का पर्व माना जाता है. कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन को मनाए जाने वाले इस महापर्व के बारे में स्कन्द पुराण में लिखा गया है कि, इसी दिन देवताओं के वैद्य धन्वंतरि अमृत कलश सहित सागर मंथन से प्रकट हुए थे, जिस कारण इस दिन धनतेरस के साथ-साथ धन्वंतरि जयंती भी मनाई जाती है.
संकलन: – ज्ञानसागर टाइम्स टीम.
Video Link: – https://youtu.be/haW01g-wG54