News

मैथमेटिक्स एंड साइंस प्रतियोगिता परीक्षा 2026 का आयोजन…

बिहार सरकार सपनों को साकार करने में द इंडियन मैथमेटिक एंड साइंस एसोसिएशन के तत्वावधान में कक्षा 6 से 12 एवं स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एंड साइंस प्रतियोगिता परीक्षा 2026 का आयोजन किया जा रहा है.

निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार सरकार के पत्रांक 36 , 9 जनवरी 2026 के आलोक में सभी जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी पत्र प्रेषित किया गया है कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी किया जाए.अध्यक्ष प्रोफेसर के.सी.सिंहा ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन का उद्देश्य छात्रों में गणित एवं विज्ञान को पॉपुलर करना, अभिरुचि पैदा करना एवं चयनित छात्रों को पुरस्कृत एवं प्रशिक्षण करने की योजना है.

 सचिव डॉ विजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा मे भाग लेने के लिए छात्रों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है. छात्रों को ऑनलाइन आवेदन www.imsaindia.org पर आवेदन 10 फरवरी 2026 तक किया जा सकता है. अबतक कुल पंजीकरण 11837 छात्रों ने किया है, जिसमें से   पटना जिला- 1125, बेगूसराय से 1030, गया से 860, भोजपुर से 730 सारण से 650, दरभंगा से 630, वैशाली से 530 एवं 100 से कम छात्रों के द्वारा पंजीकरण करने वाले जिलों में नवादा ,पूर्णिया,शिवहर, मुंगेर  मधेपुरा बांका और किशनगंज जिला है. छात्रों की भागीदारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन, सीबीएसई, डी.ए.वी, नवोदय विद्यालय ने भी पत्र जारी किया है.

सचिव डॉ विजय कुमार ने बताया कि, आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एंड साइंस प्रतियोगिता परीक्षा अप्रैल 2026 में आयोजित की जाएगी.

प्रभाकर कुमार.

:

Related Articles

Back to top button