Education

कंप्यूटर से संबंधित -1.

1.      डॉ. डगलस इंजेलबार्ट ने 1964 माउस का आविष्कार किया.

2.      प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली जाता है, इन्हें World Wide Web का संस्थापक भी कहा जाता है.

3.      बिल गेट्‌स तथा पाल एलेन ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की.

4.      बिल गेट्‌स की प्रसिद्ध पुस्तक ‘The Road Ahead’ 1995 में लिखी गई. वर्तमान में वे “Bill and Melinda Gates Foundation” द्वारा सामाजिक कार्यों में लगे है.

5.      भारत के सबीर भाटिया ने फ्री ईमेल सेवा ‘हॉटमेल’ को जन्म दिया.

6.      ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है.

7.      बैंकों में एटीएम ‘वैन’ का एक उदाहरण है.

8.      वाईफाई का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है.

9.      WAP एक युक्ति है जो विभिन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है.

10. ब्लॉग शब्द Weblog से बना है. ब्लॉग किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब साइट है जहां वह अपने विचार, अनुभव या जानकारी रख सकता है. इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं.

11. की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स को जाता है.

12. डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क का आविष्कार 1965 में जेम्स रसेल ने किया.

13. बॉब नोयी तथा गार्डन मूरे ने सम्मिलित रूप से इंटेल नामक कम्पनी की स्थापना की.

14. मोटरोला के डॉ. मार्टिन कूपन ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया.

15. जीएसएम मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त एक लोकप्रिय मानक है.

16. फ्लापी डिस्क का आविष्कार आईबीएम्  के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट ने 1971 में किया.

17. मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती.

18. होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है. इसमें वीडियो प्लेयर, आडियो/वीडियो रिकार्डर, टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं.

19. कम्प्यूटर प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम से है जो अन्य प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है. एक प्लेटफार्म में चलने वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं चलते हैं.

20. अमेरिका के विंटेन कर्फ को इंटरनेट का जन्मदाता कहा जाता है.

21. नेटीकेट इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है.

22. हाइपर टेक्स्ट एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है. इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया.

23. WAP-Wireless Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है.

24. इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है.

25. इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में परिवर्तन करना, क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना आदि साइबर कहलाता है.

26. इकॉन – इंटरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए एक विशेष पता देने के उद्देश्य से 1998 में गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है.

27. इमोटीकॉन एक या अधिक संकेतों का समुच्चय है जिसके द्वारा इंटरनेट पर किसी विशेष भावना को व्यक्त किया जाता है।जैसे-:-) का मतलब मुस्कुराता चेहरा है.

28. एक्स्टानेट एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है.

29. हैकर एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त करता है.

30. ब्रिटेन के एलान टूरिंग सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता की विचारधारा रखी. पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी को कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक कहा जाता है.

31. डेस्कटॉप पब्लिशिंग का विकास मैकिन्टोस कम्पनी द्वारा किया गया.

32. इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया की स्थापना जिमी वेल्स ने किया.

=============  ============  =============

1.      Dr. Douglas Engelbart invented the 1964 mouse.

2.      The credit for the creation of the first website goes to Tim Berners Lee. He is called the founder of the World Wide Web.

3.      Bill Gates and Paul Allen together founded Microsoft Corporation in 1975.

4.      Bill Gates’ famous book ‘The Road Ahead’ was written in 1995. Presently he is engaged in social work at “Bill and Melinda Gates Foundation”.

5.      Sabeer Bhatia of India gave birth to the free email service Hotmail.

6.      Blue tooth is a wireless technology by which computers and various devices are connected over a short distance through mobile phones.

7.      ATM (Automatic Teller Machine) in banks is an example of WAN.

8.      WiFi means Wireless Fidelity, it is used by wireless technology to establish a connection between two computer devices.

9.      WAP (Wireless Access Point) is a device that connects various communication media to form a wireless network.

10. The word Blog is derived from Weblog. A blog is a website created by a person where he can keep his thoughts, experiences, or information. Other people reading this website can also give their comments on this topic.

11. The credit for the construction of the keyboard structure goes to Christopher Latham Sholes.

12. Digital Compact Disc (DCD) was invented in 1965 by James Russell.

13. Bob Noyee and Gordon Moore jointly founded a company called Intel.

14. Dr. Martin Cooper of Motorola invented the mobile phone.

15. GSM (GSM-Global System For Mobile Communication) is a popular standard used for mobile phones.

16. Floppy disk was invented by IBM scientist Alan Shugart in 1971.

17. The biggest difference between the human brain and the computer is that the computer does not have the ability to think on its own.

18. Home theater is a personal computer that is used for entertainment. It has many facilities like a video player, audio/video recorder, television games, and internet.

19. Computer Platform refers to the operating system used in the computer which prepares the basis for the execution of other programs. Programs that run on one platform generally do not run on another platform.

20. America’s Vinten Cerf is called the Father of the Internet.

21. Netiquette (Netiquette-Net+etiquette) is a set of expected behaviors and rules to be followed at the time of Internet use.

22. HyperText is a system under which text, graphics, programs, etc. can be linked together. It was developed by Ted Nelson in 1960.

23. WAP-Wireless Application Protocol is a set of rules used by mobile phones during Internet access.

24. Internet phone is the process of establishing telephone calls using computers and the Internet.

25. Illegal work done using the internet and computer, such as viewing and destroying secure files, changing web pages, misusing credit cards, releasing viruses, etc. is called Cyber Crime.

26. ICON (ICANN-Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) is an international organization formed in 1998 with the aim of assigning a unique address to each computer on the Internet.

27. Emoticon (Emoticon-emotion+icon) is a set of one or more signs by which a particular emotion is expressed on the Internet. Like -) means smiling face.

28. Extranet is a personal network that uses internet technology and public communication system for business.

29. Hacker (Hacker) is a person who penetrates the electronic security system on the Internet and receives secret information for entertainment or curiosity.

30. Britain’s Alan Turing first laid the ideology of Artificial Intelligence. But due to his contribution to this field, John McCarthy is called the father of artificial intelligence.

31. Desktop Publishing (DTP) was developed by Macintosh company.

32. Jimmy Wales founded the world’s largest encyclopedia Wikipedia available for free on the Internet.

 

Rate this post
:

Related Articles

Back to top button