Listen-Listen, I am Android, I have been designed by Google, the king of search. The purpose of designing me is to beat Apple iPhone. The biggest thing is that I am not a mobile phone myself, but I am just an operating system, but I have so much power that even iPhone itself can take me seriously. Is thought.
Google made me on Linux and it is designed in such a way that anyone can change me according to their convenience or rather, they can make me like themselves by making changes according to themselves. Also can run my mobile phone on my power. Because of this miracle, we changed the fortunes of many companies. Due to this, his shop started running again, for this reason, HTC made its Sense UI for me, then Motorola honored me by making Moto BLUR, and Sony Ericsson also made two of its user interfaces for me.
============= ============ =============
सुनो-सुनो मैं हूँ Android, मुझे सर्च के बादशाह गूगल ने डिजाइन किया है. मुझे डिजाइन करने का उद्देश्य है Apple iPhone को मात देना.सबसे बड़ी बात यह है कि मैं खुद कोई मोबाइल फोन नहीं हूँ बल्कि, मैं तो सिर्फ एक आपरेटिंग सिस्टम हूँ, पर मुझमे इतनी ताकत है की अब खुद i Phone) भी मुझे सीरियसली लेने लगा है.
गूगल ने मुझे लिनक्स पर बनाया और इस तरह से डिजाइन है कि कोई भी मुझमे अपनी सहूलियत के हिसाब से चेंजे (बदल) कर सकता है या यूँ कहें कि,अपने हिसाब से चेंजे करके मुझे अपने जैसा बना सकता है. साथ ही अपने मोबाइल फोन को मेरी पावर पे चला सकता है. इसी चमत्कार के कारण हमने कई कंपनियों की किस्मत बदल दी. जिसके कारण उनकी दुकान दुबारा चल पड़ी, इसी कारण से HTC ने मेरे लिए अपना Sense UI बनाया, तो मोटोरोला ने Moto BLUR बना के मेरा सम्मान किया वहीँ, सोनी एरिक्सन ने भी अपने दो यूजर इंटरफेस मेरे लिए बनाए.