पौराणिक काल से ही भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना हो रही है. भगवान भास्कर के उपासना की चर्चा विष्णु पुराण, श्रीमद्भागवत महापुराण व ब्रह्म वैवर्त पुराण में विस्तार से चर्चा की गई है. भगवान सूर्य की पत्नी का नाम अदिति और छाया है. कहा जाता है कि, सूर्य शक्तियों के स्वामी हैं और उनकी शक्ति का मुख्य श्रोत उनकी पत्नी अदिति और छाया है. भगवान सूर्य की आराधना में उनकी पत्नी को ही अर्घ्य देकर प्रणाम करते हैं.
संकलन: – ज्ञानसागरटाइम्स टीम.
Link: – https://youtu.be/snVkY4OFWq0