पटना स्थित उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक सामारोह के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रास बिहारी प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल के छात्र , अभिभवाक सहित स्कूल के स्टाफ व शिक्षक मौजूद थे.
संकलन: – भूषण कुमार.
Video Link: – https://youtu.be/3KJKF75ogfw