News
याद आते वो पल-118.
- सिक्खों के तीसरे गुरु गुरु अमर दास:- आज ही के दिन वर्ष 1574 में सिक्खों के तीसरे गुरु गुरु अमर दास का निधन हुआ था.
- संगीतकार चेमबइ वैद्यनाथ भगवतार:- आज ही के दिन वर्ष 1895 में संगीतकार चेमबइ वैद्यनाथ भगवतार का जन्म हुआ था.
- गौड़ीय वैष्णव गुरु तथा धर्मप्रचारक भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद:- आज ही के दिन वर्ष 1896 में स्वामी प्रभुपाद का जन्म कलकत्ता के बंगाली क्षत्रिय स्वर्णकार परिवार में हुआ था. इनका पूरा नाम अभयचरण डे था.
- भूगोलवेत्ता लक्ष्मी नारायण उपाध्याय:- आज ही के दिन वर्ष 1901 में भूगोलवेत्ता लक्ष्मी नारायण उपाध्याय का जन्म अलीगढ़ के एक संपन्न परिवार में हुआ था.
- अभिनेता के. एन. सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1908 में अभिनेता के. एन. सिंह का जन्म देहरादून (उत्तराखंड) में हुआ था. इनका पूरा नाम कृष्ण निरंजन सिंह था. इनके पिता चंडी दास एक जाने-माने वकील (क्रिमिनल लॉएर) थे और देहरादून में कुछ प्रांत के राजा भी थे. सिंह की दोस्ती लखनऊ में ही अपने एक हम उम्र कुंदन लाल सहगल से हुई जो आगे चल कर इस दोस्ती ने कई पड़ाव तय किये थे. एन.के सिंह ने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1936 में फिल्म सुनहरा संसार से की थी. एन.के सिंह मंजे हुए अभिनय के बल पर एक चरित्र अभिनेता बने व विलेन के रूप में स्थापित हुए थे.
- साहित्यकार राही मासूम रज़ा:- आज ही के दिन वर्ष 1926 में साहित्यकार राही मासूम रज़ा का जन्म गाजीपुर जिले के गंगौली गांव के एक सम्पन्न एवं सुशिक्षित शिया परिवार में हुआ था. हुआ था. राही की प्रारम्भिक शिक्षा ग़ाज़ीपुर में हुई थी. राही को बचपन में पैर में पोलियो हो जाने के कारण पढ़ाई कुछ सालों के लिए छूट गयी थी. इंटरमीडियट करने के बाद वह अलीगढ़ आ गये और उच्च शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई थी. राही के भीतर साम्यवादी दृष्टिकोण का विकास हुआ और वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य भी बन गये थे. राही ने 300 फ़िल्मों की पटकथा और संवाद लिखे तथा दूरदर्शन के लिए 100 से अधिक धारावाहिक लिखे, जिनमें ‘महाभारत’ और ‘नीम का पेड़’ अविस्मरणीय हैं.
- ग़ज़लकार दुष्यंत कुमार:- आज ही के दिन वर्ष 1933 में ग़ज़लकार दुष्यंत कुमार का जन्म बिजनौर जनपद (उत्तर प्रदेश) के ग्राम राजपुर नवादा में हुआ था. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत कुछ दिनों तक आकाशवाणी, भोपाल में असिस्टेंट प्रोड्यूसर रहे थे. दुष्यन्त की कविता में ज़िन्दगी के सुख- दुःख का ब्यान है. बताते चलें कि, दुष्यंत के लेखन का स्वर सड़क से संसद तक गूँजता था.
- इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना:- आज ही के दिन वर्ष 1942 में रास बिहारी बोस ने इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना जापान में की थी. इसका उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ना था.
- राजनीतिज्ञ पी. ए. संगमा:- आज ही के दिन वर्ष 1947 में राजनीतिज्ञ पी. ए. संगमा का जन्म मेघालय राज्य के पश्चिमी गारो हिल ज़िले के चपाहटी गांव में हुआ था.
- मानक समय को अपनाया:- आज ही के दिन वर्ष 1947 में भारत में भारतीय मानक समय को घोषित किया गया था. मानक समय ग्रीनविच स्टैंडर्ड टाइम से साढ़े पांच (+5.30) घंटे आगे था. ‘ग्रीनविच’ ब्रिटेन में एक स्थान है जिसे शून्य अथवा ‘जीरो लॉन्गीट्यूड’ (देशांतर) के नाम से भी जाना जाता है.
- त्रिपुरा केंद्र शासित प्रदेश बना:- आज ही के दिन वर्ष 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के बाद त्रिपुरा केंद्र शासित प्रदेश बना था.
- भारतीय जीवन बीमा निगम:- आज ही के दिन वर्ष 1956 में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की स्थापना हुई थी.
- शिवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना:- आज ही के दिन वर्ष 1962 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी.
- इंडियन ऑयल कॉपरेशन:- आज ही के दिन वर्ष 1964 में इंडियन ऑयल रिफ़ाइनरी और इंडियन ऑयल कम्पनी को विलय करके इंडियन ऑयल कॉपरेशन बनाई गयी थी.
- अभिनेत्री पद्मा लक्ष्मी:- आज ही के दिन वर्ष 1970 में अभिनेत्री पद्मा लक्ष्मी का जन्म मद्रास (अब चेन्नई) में एक मध्यमवर्गीय तमिल परिवार में हुआ था.
- रेमन मैग्सेसे पुरस्कार:- आज ही के दिन वर्ष 1997 में साहित्यकार महाश्वेता देवी तथा पर्यावदणविद एम.सी. मेहता को 1997 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- ‘लोगो’ बदला:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया ने अपना ‘लोगो’ बदला था.
- वायस एडमिरल निर्मल कुमार वर्मा:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में वायस एडमिरल निर्मल कुमार वर्मा को भारतीय नौसेना के प्रमुख नियुक्त किया गया था. उन्होंने एडमिरल सुरेश मेहता का स्थान लिया था.
- लेफ्टिनेंट जनरल पी. सी. भारद्वाज:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में लेफ्टिनेंट जनरल पी. सी. भारद्वाज सेना के उपप्रमुख बने थे.
- राज्य सरकार को नोटिस:- आज ही के दिन वर्ष 2009 में सर्वोच्च न्यायालय में जसवंत सिंह की किताब पर गुजरात में प्रतिबंध लगाए जाने के मामले में राज्य सरकार को नोटिस दिया था.
- दिगम्बर पंथ के मुनि तरुण सागर:- आज ही के दिन वर्ष 2018 में जैन धर्म के भारतीय दिगम्बर पंथ के मुनि तरुण सागर का निधन हुआ था.
========== ========== ===========
Remember Those Moments-117.
- Guru Amar Das, the third Guru of the Sikhs:- On this day in the year 1574, the third Guru of the Sikhs, Guru Amar Das, died.
- Musician Chembai Vaidyanath Bhagwatar:- On this day in the year 1895, musician Chembai Vaidyanath Bhagwatar was born.
- Gaudiya Vaishnav Guru and religious preacher Bhaktivedanta Swami Prabhupada:- On this day in the year 1896, Swami Prabhupada was born in a Bengali Kshatriya goldsmith family of Calcutta. His full name was Abhaycharan Dey.
- Geographer Lakshmi Narayan Upadhyay:- On this day in the year 1901, geographer Lakshmi Narayan Upadhyay was born in an affluent family in Aligarh.
- Actor K. N. Singh:- On this day in the year 1908, actor K. N. Singh was born in Dehradun (Uttarakhand). His full name was Krishna Niranjan Singh. His father Chandi Das was a well-known criminal lawyer and was also the king of some provinces in Dehradun. Singh befriended Kundan Lal Sehgal, one of his age in Lucknow itself, which had set many milestones in the future. NK Singh started his film career in the year 1936 with the film Sunehra Sansar. NK Singh became a character actor and was established as a villain on the basis of well-crafted acting.
- Litterateur Rahi Masoom Raza:- On this day in the year 1926, litterateur Rahi Masoom Raza was born in a prosperous and well-educated Shia family in Gangauli village of Ghazipur district. happened. Rahi had his primary education in Ghazipur. Rahi had to miss studies for a few years due to polio in his legs in his childhood. After doing intermediate, he came to Aligarh and did his higher education at Aligarh Muslim University. Communist outlook developed within Rahi and he also became a member of the Communist Party of India. Rahi wrote scripts and dialogues for 300 films and wrote more than 100 serials for Doordarshan, among which ‘Mahabharat’ and ‘Neem Ka Ped’ are unforgettable.
- Ghazalkar Dushyant Kumar:- On this day in the year 1933, Ghazalkar Dushyant Kumar was born in the village Rajpur Nawada of Bijnor district (Uttar Pradesh). After receiving education from Allahabad University, he worked as an assistant producer in All India Radio, Bhopal for some days. Dushyant’s poetry describes the joys and sorrows of life. Let us say that the voice of Dushyant’s writing echoed from the road to the Parliament.
- Establishment of Indian National Army:- On this day in the year 1942, Rash Bihari Bose established the Indian National Army in Japan. Its purpose was to fight against the British during World War II.
- Politician P.A. Sangma:- On this day in the year 1947, politician P.A. Sangma was born in Chapahati village in the West Garo Hill district of Meghalaya state.
- Standard Time Adopted:- On this day in the year 1947, Indian Standard Time was declared in India. Standard Time was five and a half (+5.30) hours ahead of Greenwich Standard Time. ‘Greenwich’ is a place in Britain that is also known as zero or ‘zero longitudes’.
- Tripura became a Union Territory:- On this day in the year 1956, Tripura became a Union Territory after the reorganization of the states.
- Life Insurance Corporation of India:- On this day in the year 1956, the Life Insurance Corporation of India (LIC) was established.
- Establishment of Shivaji University:- On this day in the year 1962, Shivaji University was established in Kolhapur, Maharashtra.
- Indian Oil Corporation: – On this day in the year 1964, Indian Oil Corporation was formed by merging Indian Oil Refinery and Indian Oil Company.
- Actress Padma Lakshmi: – On this day in the year 1970, actress Padma Lakshmi was born in a middle-class Tamil family in Madras (now Chennai).
- Ramon Magsaysay Award: – On this day in the year 1997, litterateur Mahashweta Devi and environmentalist M.C. Mehta were awarded the 1997 Ramon Magsaysay Award.
- ‘Logo’ changed: – On this day in the year 2008, Union Bank of India changed its ‘logo’.
- Vice Admiral Nirmal Kumar Verma:- On this day in the year 2009, Vice Admiral Nirmal Kumar Verma was appointed as the Chief of the Indian Navy. He had replaced Admiral Suresh Mehta.
- Lieutenant General PC Bhardwaj:- On this day in the year 2009, Lieutenant General PC Bhardwaj became the Deputy Chief of Army Staff.
- Notice to the State Government:- On this day in the year 2009, the Supreme Court had given notice to the State Government regarding the banning of Jaswant Singh’s book in Gujarat.
- Muni Tarun Sagar of Digambar sect: – On this day in the year 2018, Muni Tarun Sagar of the Indian Digambar sect of Jainism passed away.