News
याद आते वो पल-60.
- सरदार मान सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1614 में बादशाह अकबर के प्रमुख राजपूत सरदार मान सिंह का निधन हुआ था.
- भारतीय वनस्पति उद्यान की स्थापना:- आज ही के दिन वर्ष 1787 में पश्चिम बंगाल के शिबपुर में भारतीय वनस्पति उद्यान की स्थापना हुई थी.
- रामकृष्ण गोपाल भंडारकर:- आज ही के दिन वर्ष 1837 में रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले के मालवण नामक स्थान में एक साधारण परिवार में हुआ था. इनके पिता मालवण के मामलेदार के अधीनस्थ मुंशी (क्लर्क) थे. शुरुआती शिक्षा में आयी कठिनाई के बाद जब इनके पिता का स्थानांतरण रत्नागिरी ज़िले के राजस्व विभाग में हुआ तो इन्हें अंग्रेज़ी स्कूल में पढ़ने का मौका मिला.रामकृष्ण गोपाल भण्डारकर ने रत्नागिरी से स्कूली शिक्षा पूरी करके 1853 में मुम्बई के एल्फ़िंस्टन कॉलेज में दाखिला लिया, जहाँ इन्होंने जिन जानी मानी हस्तियों से शिक्षा प्राप्त की, उनमें प्रथम राष्ट्रवादी ‘चिंतक’ और ‘ड्रेन थियरी’ के प्रतिपादक दादाभाई नौरोज़ी प्रमुख थे.रामकृष्ण गोपाल भंडारकर कुछ समय तक सिंध के हैदराबाद और रत्नागिरी के राजकीय विद्यालयों में प्रधानाध्यपक के तौर पर कार्य करने के बाद ये एल्फ़िंस्टन कॉलेज में व्याख्याता पद पर नियुक्त हुए और आगे चल कर पुणे के डेक्कन कॉलेज में संस्कृत के प्रथम भारतीय प्रोफ़ेसर हुए.भंडारकर समाजसुधारक और सार्वजनिक नेता के रूप में भी प्रसिद्ध थे.
- उन्नायक प्रताप नारायण मिश्र:- आज ही के दिन वर्ष 1894 में हिन्दी खड़ी बोली और ‘भारतेन्दु युग’ के उन्नायक प्रताप नारायण मिश्र का निधन हुआ था.
- समाजसुधारक श्यामाप्रसाद मुखर्जी:- आज ही के दिन वर्ष 1901 में समाजसुधारक श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ था. उनकी माता का नाम जोगमाया देवी मुखर्जी था और पिता आशुतोष मुखर्जी बंगाल के एक जाने-माने व्यक्ति और कुशल वकील थे. डॉ. मुखर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्रथम श्रेणी में वर्ष 1921 में प्राप्त की थी. उन्होंने वर्ष 1923 में एम.ए. और वर्ष 1924 में बी.एल. किया। वर्ष 1923 में ही सीनेट के सदस्य बन गये थे। उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद कलकता उच्च न्यायालय में एडवोकेट के रूप में अपना नाम दर्ज कराया. डॉ. मुखर्जी तैंतीस वर्ष की आयु में कलकत्ता विश्वविद्यालय में विश्व के सबसे कम उम्र के कुलपति बनाये गए थे.
- समाज सुधारक लक्ष्मीबाई केलकर:- आज ही के दिन वर्ष 1905 में समाज सुधारक लक्ष्मीबाई केलकर का जन्म का जन्म नागपुर में हुआ था.14 वर्ष की आयु में उनका विवाह वर्धा के एक विधुर वकील पुरुषोत्तम राव केलकर से हुआ था. रूढ़िग्रस्त समाज से टक्कर लेकर उन्होंने अपने घर में हरिजन नौकर रखे. गांधीजी की प्रेरणा से उन्होंने घर में चरखा मँगाया. एक बार जब गांधीजी ने एक सभा में दान की अपील की, तो लक्ष्मीबाई ने अपनी सोने की जंजीर ही दान कर दी. उन्होंने 1936 में स्त्रियों के लिए ‘राष्ट्र सेविका समिति’ नामक एक नया संगठन प्रारम्भ किया. वर्ष 1945 में राष्ट्र सेविका समिति का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ. देश की स्वतन्त्रता एवं विभाजन से एक दिन पूर्व वे कराची में थीं. उन्होंने सेविकाओं से हर परिस्थिति का मुकाबला करने और अपनी पवित्रता बनाये रखने को कहा साथ ही उन्होंने हिन्दू परिवारों के सुरक्षित भारत पहुँचने के प्रबन्ध भी किये.
- समाचार पत्र का प्रकाशन:- आज ही के दिन वर्ष 1906 में स्वतंत्रता सेनानी चितरंजन दास और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर ‘वंदेमातरम्’ समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया था.
- पाँचवें लोकसभा अध्यक्ष :- आज ही के दिन वर्ष 1915 में भारत के पाँचवें लोकसभा अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ढिल्लों का जन्म पंजाब के अमृतसर ज़िले के पंजवार में हुआ था. उनकी शिक्षा-दीक्षा खालसा कालेज, अमृतसर, गवर्नमेंट कालेज, लाहौर और यूनिवर्सिटी लॉ कालेज, लाहौर में हुई. वर्ष 1937-45 तक की अवधि के दौरान ढिल्लों ने वकालत की और एक सफल वकील के रूप में ख्याति अर्जित की.
- भूतपूर्व राज्यपाल के. एम. चांडी:- आज ही के दिन वर्ष 1921 में स्वतंत्रता सेनानी तथा गुजरात और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल के. एम. चांडी का जन्म केरल के कोट्टायम ज़िले के पलई नामक नगर में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गृह नगर में और महाविद्यालय की उच्च शिक्षा चंगनाचेरी और ‘गवर्नमेंट आर्ट कॉलेज’, त्रिवेन्द्रम में प्राप्त की थी.
- सर सुरेन्द्रनाथ बनर्जी:- आज ही के दिन वर्ष 1925 में आज ही के दिन वर्ष 1921 में सर सुरेन्द्रनाथ बनर्जी का निधन हुआ था.
- पूर्व क्रिकेटर ए. जी. कृपाल सिंह :- आज ही के दिन वर्ष 1933 में पूर्व क्रिकेटर ए. जी. कृपाल सिंह का जन्म हुआ था.
- धर्मगुरु दलाई लामा:- आज ही के दिन वर्ष 1933 में बौद्ध धर्म के धर्मगुरु दलाई लामा का जन्म हुआ था.
- पहली बार राष्ट्रपिता कहा:- आज ही के दिन वर्ष 1944 में महात्मा गांधी को पहली बार नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहा था.
- उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी:- आज ही के दिन वर्ष 1947 में उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का जन्म जलालपुर, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनका वास्तविक नाम ‘अनवर अहमद’ था. उन्होंने 1966 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक किया. इसके बाद 1968 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी में और 1978 में अवध विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य में भी एम.ए. किया. अनवर जलालपुरी उर्दू, अरबी, फ़ारसी विश्वविधालय, नीरज शहरयार अवार्ड चयन कमेटी, यूपी राज्य उर्दू कमेटी से भी जुड़े रहे थे. जलालपुरी की ज़िंदगी में यदि परेशानियां कुछ कम रही होतीं तो अदब की दुनिया में उन्होंने और भी बहुत कुछ किया होता. उनकी बेटी की मौत ने उन्हें बहुत परेशान किया था.
- प्रथम महिला बैरिस्टर:- आज ही के दिन वर्ष 1954 में प्रथम महिला बैरिस्टर कार्नेलिया सोराबजी का निधन हुआ था.
- अनिल माधब दवे:- आज ही के दिन वर्ष 1956 में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल माधब दवे का जन्म हुआ था.
- पर्यावरण कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह:- आज ही के दिन वर्ष 1959 में पर्यावरण कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह का जन्म हुआ था.
- सफलतापूर्वक ओपन हार्ट सर्जरी:- आज ही के दिन वर्ष 1959 में पहली बार सफलतापूर्वक ओपन हार्ट सर्जरी वेल्लोर अस्पताल में हुई थी.
- भोला प्रसाद सिन्हा:- आज ही के दिन वर्ष 1964 में भोला प्रसाद सिन्हा का जन्म हुआ था.
- पाकिस्तान की सीमा :- आज ही के दिन वर्ष 1965 में भारतीय सेना पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुई थी.
- फ़िल्म निर्देशक एम. नाइट श्यामलन :- आज ही के दिन वर्ष 1970 में फ़िल्म निर्देशक एम. नाइट श्यामलन का जन्म हुआ था.
- कम्युनिस्ट पार्टी के नेता:- आज ही के दिन वर्ष 1981 में कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भूपेश गुप्ता का निधन हुआ था.
- मलयालम साहित्यकार एस. के. पोट्टेक्काट्ट :- आज ही के दिन वर्ष 1982 में मलयालम साहित्यकार एस. के. पोट्टेक्काट्ट का निधन हुआ था.
- प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी:- आज ही के दिन वर्ष 1986 में भारत के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ था.
- बाबू जगजीवन राम:- आज ही के दिन वर्ष 1986 में बाबू जगजीवन राम का निधन हुआ था.
- निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद:- आज ही के दिन वर्ष 1997 में निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद का निधन हुआ था.
- आर्थिक समझौता:- आज ही के दिन वर्ष 2001 में भारत व ऑस्ट्रेलिया में आर्थिक समझौता हुआ था.
- तनाव के कारण:- आज ही के दिन वर्ष 2002 में भारत और पाकिस्तान में तनाव के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से अपने नागरिकों को वापस बुलाया था.
- उद्योगपति धीरूभाई अंबानी:- आज ही के दिन वर्ष 2002 में उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन हुआ था.
- वैज्ञानिक नौतम भट्ट:- आज ही के दिन वर्ष 2002 में वैज्ञानिक नौतम भट्ट का निधन हुआ था.
- नर्मदा प्रेमी अमृतलाल बेगड़:- आज ही के दिन वर्ष 2002 में साहित्यकार, चित्रकार और नर्मदा प्रेमी अमृतलाल बेगड़ का निधन हुआ था.
- नाथुला दर्रे:- आज ही के दिन वर्ष 2006 में भारत-चीन युद्ध की वजह से बंद पड़ा नाथुला पास 44 वर्ष बाद फिर से खोला गया. नाथूला हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा है जो भारत के सिक्किम राज्य और दक्षिण तिब्बत में चुम्बी घाटी को जोड़ता है. यह 14 हजार 200 फीट की ऊंचाई पर है.
- राजनीतिज्ञ सूरज भान:- आज ही के दिन वर्ष 2006 में राजनीतिज्ञ एवं दलित नेता राजनीतिज्ञ सूरज भान का निधन हुआ था.
- हिन्दू मन्दिर को क्षतिग्रस्त:- आज ही के दिन वर्ष 2007 में मध्य त्रिनिदाद में एक पुराने हिन्दू मन्दिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
- बॉयलर लगाने का आर्डर:- आज ही के दिन वर्ष 2007 में सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा पट्टनम में 880 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल बॉयलर लगाने का आर्डर मिला जो इस श्रेणी का पहला आर्डर है.
- संयन्त्र नहीं हटाने पर:-आज ही के दिन वर्ष 2008 में बंगाल सरकार ने टाटा समूह को सिंगापुर से संयन्त्र नहीं हटाने पर राजी किया।
- प्रतिबंध हटाने के विरुद्ध:- आज ही के दिन वर्ष 2008 में सर्वोच्च न्यायालय ने सिमी पर प्रतिबंध हटाने के विरुद्ध फैसले पर रोक लगाई थी.
- फिल्म निर्देशक मणि कौल:- आज ही के दिन वर्ष 2011 में फिल्म निर्देशक मणि कौल का निधन हुआ था.
- विश्व निवेश रिपोर्ट-2012 के अनुसार:- आज ही के दिन वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास सम्मेलन (अंकटाड) की जारी विश्व निवेश रिपोर्ट-2012 के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए 2012 -14 की अवधि में चीन सबसे आकर्षक निवेश स्थल रहा. उसके बाद अमेरिका, भारत का स्थान रहा.
- कानून बनाया:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में हरियाणा ने महाराष्ट्र के मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) की तर्ज पर हरकोका (हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) कानून बनाया था.
- उपभोक्ता संरक्षण विधेयक:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में भारतीय संसद ने ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण विधेयक को अनुमति प्रदान की थी.
- महिला राजनीतिज्ञा सुषमा स्वराज:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में महिला राजनीतिज्ञा और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हुआ था.
- यूनेस्को विश्व हेरिटेज:- आज ही के दिन वर्ष 2019 में गुलाबी शहर जयपुर भारत के 38वें स्थल के तौर पर यूनेस्को विश्व हेरिटेज सूची में शामिल हुआ था.
- समझौते पर हस्ताक्षर:- आज ही के दिन वर्ष 2020 में भारत सरकार और विश्वम बैंक ने सूक्ष्मर, लघु और मध्य म उद्योग आपात कार्रवाई योजना के लिए 75 करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था.
- चार मंजिले संस्कृत विद्यालय भवन का उद्घाटन :- आज ही के दिन वर्ष 2020 में नेपाल के इलाम जिले में भारत की 94 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद से निर्मित चार मंजिले संस्कृत विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया था.
========== ========== ===========
Remember those moments- 60.
- Sardar Man Singh:- On this day in the year 1614, Sardar Man Singh, the chief Rajput of Emperor Akbar, passed away.
- Establishment of the Indian Botanical Garden: – On this day in the year 1787, the Indian Botanical Garden was established in Shibpur, West Bengal.
- Ramakrishna Gopal Bhandarkar:- On this day in the year 1837, Ramakrishna Gopal Bhandarkar was born in a simple family in Malvan, Ratnagiri district of Maharashtra. His father was a Munshi (clerk) subordinate to Mamledar of Malvan. After difficulties in early education, when his father was transferred to the revenue department of Ratnagiri district, he got an opportunity to study in an English school. After completing his schooling in Ratnagiri, Ramakrishna Gopal Bhandarkar joined the Elphinstone College in Mumbai in 1853, where Dadabhai Naoroji, the first nationalist ‘thinker’ and exponent of ‘drain theory’, was the chief among the well-known personalities from whom he received an education. Ramakrishna Gopal Bhandarkar worked for some time as headmaster of government schools in Hyderabad and Ratnagiri in Sindh. Later, he was appointed as a lecturer at Elphinstone College and later became the first Indian Professor of Sanskrit at Deccan College, Pune. Bhandarkar was also famous as a social reformer and public leader.
- Unnayak Pratap Narayan Mishra:- On this day in the year 1894, Hindi Khadi Boli and Unnayak Pratap Narayan Mishra of the ‘Bhartendu era’ passed away.
- Social reformer Shyamaprasad Mukherjee: – On this day in the year 1901, social reformer Shyamaprasad Mukherjee was born in a Bengali family in Kolkata. His mother’s name was Jogmaya Devi Mukherjee and his father Ashutosh Mukherjee was a well-known person and skilled lawyer in Bengal. Dr. Mukherjee obtained his bachelor’s degree from Calcutta University in the year 1921 in first class. He did his M.A. in the year 1923. And in the year 1924 B.L. Did. He became a member of the Senate in the year 1923. He enrolled as an advocate in the Calcutta High Court after his father’s death. Dr. Mukherjee was made the world’s youngest Vice-Chancellor of Calcutta University at the age of thirty-three.
- Social reformer Lakshmibai Kelkar:- On this day in the year 1905, social reformer Lakshmibai Kelkar was born in Nagpur. At the age of 14, she was married to Purushottam Rao Kelkar, a widower lawyer from Wardha. Fighting against the orthodox society, he kept Harijan servants in his house. With the inspiration of Gandhiji, he got a spinning wheel at home. Once when Gandhiji appealed for donation in a meeting, Lakshmibai donated her gold chain. In 1936, he started a new organization called ‘Rashtra Sevika Samiti for women. In the year 1945, the first national convention of Rashtra Sevika Samiti was held. She was in Karachi a day before the independence and partition of the country. He asked the maidservants to face every situation and maintain their purity and also made arrangements for Hindu families to reach India safely.
- Newspaper publication: – On this day in the year 1906, freedom fighter Chittaranjan Das and other Congress leaders together started the publication of the ‘Vande Mataram newspaper.
- Fifth Lok Sabha Speaker: – On this day in the year 1915, India’s fifth Lok Sabha Speaker Gurdial Singh Dhillon was born in Panjwar, Amritsar district of Punjab. His education took place at Khalsa College, Amritsar, Government College, Lahore, and University Law College, Lahore. Dhillon practiced law during the period 1937-45 and earned a reputation as a successful lawyer.
- Former Governor K. M. Chandy:- On this day in the year 1921, freedom fighter and former Governor of Gujarat and Madhya Pradesh, K.K. M. Chandy was born in a town called Palai in Kottayam district of Kerala. He had his early education in his hometown and higher college education in Changanacherry and ‘Government Art College’, Trivandrum.
- Sir Surendranath Banerjee: – On this day in the year 1925, on this day in the year 1921, Sir Surendranath Banerjee passed away.
- Former cricketer A. Yes. Kirpal Singh:- On this day in the year 1933, former cricketer A.K. Yes. Kirpal Singh was born.
- Religious leader Dalai Lama: – On this day in the year 1933, the religious leader of Buddhism Dalai Lama was born.
- For the first time called Father of the Nation:- On this day in the year 1944, Netaji Subhash Chandra Bose called Mahatma Gandhi the Father of the Nation for the first time.
- Famous Urdu poet Anwar Jalalpuri:- On this day in the year 1947, famous Urdu poet Anwar Jalalpuri was born in Jalalpur, Ambedkar Nagar, Uttar Pradesh. His real name was ‘Anwar Ahmed’. He graduated from Gorakhpur University in 1966. After this, I in English from Aligarh Muslim University in 1968 and MA in Urdu literature from Awadh University in 1978. Did. Anwar was also associated with Jalalpuri Urdu, Arabic, Persian University, Neeraj Shahryar Award Selection Committee, and UP State Urdu Committee. If the problems in Jalalpuri’s life had been less, then he would have done a lot more in the world of literature. His daughter’s death had troubled him a lot.
- First woman barrister: – On this day in the year 1954, the first woman barrister Cornelia Sorabji passed away.
- Anil Madhab Dave:- On this day in the year 1956, Minister of State for Environment, Forest and Climate Change Anil Madhab Dave was born.
- Environmental activist Rajendra Singh:- On this day in the year 1959, environmental activist Rajendra Singh was born.
- Successful Open Heart Surgery:- On this day in the year 1959, for the first time, successful open heart surgery was done at Vellore Hospital.
- Bhola Prasad Sinha:- On this day in the year 1964, Bhola Prasad Sinha was born.
- On the border of Pakistan: – On this day in the year 1965, the Indian Army entered the border of Pakistan.
- Film director M. Night Shyamalan:- On this day in the year 1970, film director M. Night Shyamalan was born.
- Leader of the Communist Party:- On this day in the year 1981, the leader of the Communist Party Bhupesh Gupta passed away.
- Malayalam writer S. Of. Pottekkatt:- On this day in the year 1982, Malayalam writer S. Of. Pottekkatt passed away.
- First Test Tube Baby: – On this day in the year 1986, India’s first test tube baby was born.
- Babu Jagjivan Ram: – On this day in the year 1986, Babu Jagjivan Ram passed away.
- Producer-director Chetan Anand:- On this day in the year 1997, producer-director Chetan Anand passed away.
- Economic Agreement: – On this day in the year 2001, an economic agreement was signed between India and Australia.
- Due to tension: – On this day in the year 2002, due to tension between India and Pakistan, Australia called back its citizens from Pakistan.
- Industrialist Dhirubhai Ambani: – On this day in the year 2002, industrialist Dhirubhai Ambani passed away.
- Scientist Nautam Bhatt:- On this day in the year 2002, scientist Nautam Bhatt passed away.
- Narmada lover Amritlal Begad:- On this day in the year 2002, litterateur, painter, and Narmada lover Amritlal Begad passed away.
- Nathula Pass:- On this day in the year 2006, the Nathula Pass, which was closed due to the Indo-China war, was reopened after 44 years. Nathu La is a mountain pass in the Himalayas that connects the Indian state of Sikkim and the Chumbi Valley in southern Tibet. It is at an altitude of 14 thousand 200 feet.
- Politician Suraj Bhan:- On this day in the year 2006, politician and Dalit leader politician Suraj Bhan passed away.
- Damaged Hindu Temple: – On this day in the year 2007, an old Hindu temple was damaged in central Trinidad.
- Order for installation of Boiler:- On this day in the year 2007, Government company Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) got the order for installation of an 880 MW supercritical boiler at Krishnapatnam in Andhra Pradesh, which is the first order of this category.
- On not removing the plant:- On this day in the year 2008, the Government of Bengal persuaded the Tata Group not to remove the plant from Singapore.
- Against lifting the ban: – On this day in the year 2008, the Supreme Court stayed the decision against lifting the ban on SIMI.
- Film director Mani Kaul: – On this day in the year 2011, film director Mani Kaul passed away.
- According to the World Investment Report-2012:- According to the World Investment Report-2012 released by the United Nations Conference on Trade and Development (UNCTAD) on this day in the year 2012, China is the most attractive country for multinational companies in the period 2012-14. Investment site. After that America was followed by India.
- Legislation made:- On this day in the year 2019, Haryana enacted HARCOCA (Haryana Organized Crime Control Act) law on the lines of Maharashtra’s MCOCA (Maharashtra Organized Crime Control Act).
- Consumer Protection Bill:- On this day in the year 2019, the Indian Parliament had given permission to the historic Consumer Protection Bill.
- Female Politician Sushma Swaraj:- On this day in the year 2019, a female politician and former External Affairs Minister of India Sushma Swaraj passed away.
- UNESCO World Heritage:- On this day in the year 2019, Pink City Jaipur was included in the UNESCO World Heritage List as India’s 38th site.
- The agreement signed: – On this day in the year 2020, the Government of India and the World Bank signed an agreement of $750 million for the Micro, Small, and Medium Enterprises Emergency Action Plan.
- Inauguration of four-story Sanskrit school building:- On this day in the year 2020, a four-story Sanskrit school building built with financial assistance of Rs 1.94 crore from India was inaugurated in Nepal’s Ilam district.