Article

ब्रह्मांड विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग…

दुनिया के जाने-माने प्रसिद्ध भौतिकीविद सह ब्रह्मांड विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने ब्रह्मांड के कई राज खोले थे, उन्होंने ही इस ब्रह्मांड के संरचना की शुरुआत ब्लैकक होल से होने की बात भी कही थी.साथ ही वो लेखक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक ब्रह्मांड विज्ञान केन्द्र के शोध निर्देशक भी थे

स्टीथफन हॉकिंग का जन्म ज्ञात है कि,8 जनवरी, 1942 को इंग्लैं ड के ऑक्संफोर्ड में हुआ था. भौतिकविद स्टीफन हॉकिंग  ने अपने जीवन में 12 डिग्रियां लीं. स्टीफन हॉकिंग  को 21 साल की उम्र में एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस नामक बीमारी हो गई थी जिससे कि उनके शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था सिवाय उनके दिमाग के. स्टीफन ने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही उन्होंने क्वांटम ग्रेविटी और ब्रह्माण्ड विज्ञान का अध्ययन किया.

स्टीफन ने हॉकिंग रेडिएशन, पेनरोज-हॉकिंग थियोरम्सो, बेकेस्टी न-हॉकिंग फॉर्मूला, हॉकिंग एनर्जी समेत कई अहम सिद्धांत दुनिया को दिए. स्टीफन हॉकिंग को उनके कामों के लिए 1979  में अलबर्ट आइंस्टाइन मेडल, 1982 में द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (कमांडर) और 1988 में भौतिक विज्ञान में वॉल्फ प्राइज से सम्मानित किया गया. भौतिकविद स्टीफन हॉकिंग को अमेरिका के उच्च नागरिक का सम्मान भी दिया गया था.

बताते चलें कि, भौतिकविद स्टीफन हॉकिंग  की जिन्दगी में जितना विज्ञान है उससे कहीं ज्यादा संघर्ष भी था. इस महान वैज्ञानिक के जीवन के उपर साल 2014 में एक फिल्म भी बनी थी जिसका नाम “द थ्योरी ऑफ़ एव्री थिंग” है. इस फिल्म में स्टीफन का किरदार निभाने वाले कलाकार को उस साल का बेस्टऑ एक्टजर का ऑस्क र अवॉर्ड भी जीता था.

ज्ञात है कि,एल्बर्ट आइंस्टिन के बाद दुनिया के सबसे महान सैद्धांतिक भौतिकीविद बने. सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है की, 14 मार्च 1879 को एल्बर्ट आइंस्टिन का जन्म हुआ था ठीक उसी दिन यानी 14 मार्च 2018 को प्रसिद्ध भौतिकीविद सह ब्रह्मांड विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने आखरी सांस ली.

==========  =========== ===========

The world’s famous physicist co-cosmologist Stephen Hawking had opened many secrets about the universe, he also talked about the beginning of the structure of this universe with a black hole. Also the author and head of the Center for Theoretical Cosmology at the University of Cambridge was also the research director

It is known that Stephen Hawking was born on January 8, 1942, in Oxford, England. Physicist Stephen Hawking took 12 degrees in his life. At the age of 21, Stephen Hawking had a disease called Amyotrophic Lateral Sclerosis, due to which all the organs of his body stopped working except his brain. Stephen studied quantum gravity and cosmology while sitting in a wheelchair.

Stephen gave many important theories to the world including Hawking Radiation, Penrose-Hawking Theoremso, Bakesti-Hawking Formula, and Hawking Energy. Stephen Hawking was awarded the Albert Einstein Medal in 1979, the Order of the British Empire (Commander) in 1982, and the Wolf Prize in Physics in 1988 for his work. Physicist Stephen Hawking was also given the honor of being a high citizen of America.

Let us tell you that there is more struggle in the life of physicist Stephen Hawking than in science. A film was also made on the life of this great scientist in the year 2014 named “The Theory of Everything”. The artist who played the role of Stephen in this film also won the Oscar Award for Best Actor of that year.

It is known that Albert Einstein, became the world’s greatest theoretical physicist. The most surprising thing is that on March 14, 1879, Albert Einstein was born, on the same day i.e. on March 14, 2018, the famous physicist cum cosmologist Stephen Hawking breathed his last.

:

Related Articles

Back to top button