कृष्ण के महीने में गजानन का जन्मोत्सव बडी ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, भादों महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान गजानन या यूँ कहें कि, गणेश का जन्म हुआ था.
राजधानी पटना के दरोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल में लाल बाग के राजा गणपति की पूजा हो रही है. बताते चलें कि, महाराष्ट्र मंडल द्वारा 57 वर्षों से गणेश उत्सव का आयोजन कर रही है.
भगवान गणेश को “विघ्नहर्ता” और “सिद्धि-विनायक” कहा जाता है. वे बुद्धि, ज्ञान और समृद्धि के देवता हैं। हर शुभ कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा के बिना अधूरी मानी जाती है.
गणेश चतुर्थी हमें यह संदेश देती है कि जीवन में किसी भी कार्य की शुरुआत श्रद्धा, विश्वास और सकारात्मकता के सोच साथ करनी चाहिए.
संकलन : – ज्ञानसागरटाइम्स टीम.
Video Link: – https://youtu.be/ELMli0WbeZo