
प्रतिभा सम्मान समारोह…
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की और ससमय परिणाम भी घोषित कर दिया. जिला प्रशासन ने परीक्षा में जमुई जिला के सफल मेधावी छात्र-छात्राओं को बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया. इस दरम्यान मेधावियों को मेडल , स्मृति चिन्ह , बैग , स्मार्ट वॉच और प्रशस्ति पत्र दिए गए. वहीं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से जुड़े विद्यालय के गुरुओं को भी अंग वस्त्र देकर उनकी निष्ठा , लगन और समर्पण को सलाम किया गया. मौके पर मेधावियों ने मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प दोहराया. सम्मान समारोह में उत्साह और उमंग सर चढ़कर बोल रहा था.
जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo ने कहा कि मेहनत से मेधावी अपनी अलग पहचान बनाते हैं. उनके लिए दुनिया में कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं है. मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि अपने मुकाम तक पहुंच सकें. मेधावी छात्र-छात्रा लक्ष्य बनाकर कार्य करें. माता-पिता के सपनों को साकार करें. मेहनत से ही मुकाम हासिल किया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदया ने मेधावियों को जमुई जिला का नाम उजागर करने के लिए अनंत , अशेष , अमिट , अमूल्य , असंख्य , अनगिनत और असीमित शुभकामना दी.
पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनंद ने कहा कि बड़ी सफलता के लिए प्रतिभाओं को शॉट-कट से बचना चाहिए. मेहनत ही सफलता की कुंजी है. छात्र-छात्राओं की सफलता में शिक्षक और अभिभावकों की बड़ी भूमिका होती है. ज्यादा से ज्यादा स्तरीय किताब पढ़ें और अपना ज्ञान-कोष बढ़ाएं. ताकि सफलता आपकी कदम चूमेगी.
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , डीईओ राजेश कुमार समेत मेधावियों से जुड़े विद्यालयों के विद्वान और विदुषी शिक्षक भी प्रतिभा सम्मान समारोह के साक्ष्य बने.
उधर मेधावी छात्र-छात्राओं का शिखर पर विराजमान होने के लिए आज का काम कल पर नहीं टालना है. टाइम-टेबल बनाकर पढ़ना है. कार्यक्रम के दौरान मेधावियों ने कहा कि वे आगे चलकर आईएएस , आईपीएस , आईईएस डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं. प्रतिभा सम्मान समारोह में चारों तरफ खुशियां ही खुशियां दिखी.
कार्यक्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किए गए मेधावी छात्र-छात्राएं :-
1- अनुप्रिया , उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज , विज्ञान , राज्य स्तर पर चतुर्थ और जिला स्तर पर प्रथम स्थान.
2- ईशा कुमारी गुप्ता , ओपीएसएस कॉलेज झाझा , कॉमर्स , जिला स्तर पर प्रथम स्थान.
3- आदित्य कुमार , सिमुलतला आवासीय विद्यालय , कॉमर्स , जिला स्तर पर प्रथम स्थान.
4- प्राची वर्मा , +2 इंटर स्तरीय परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर , कला , जिला स्तर पर प्रथम स्थान.
5- सावन कुमार , सिमुलतला आवासीय विद्यालय , कला , जिला स्तर पर प्रथम स्थान.
मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किए गए मेधावी छात्र-छात्राएं :- सचिन कुमार राम ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार सोनम कुमारी ने राज्य स्तर पर नौंवा स्थान , रोहित कुमार ने तृतीय , नेहा कुमारी ने सातवां , तनय भार्गव ने सातवां , नव ज्योति ने आठवां , अनीषा भारती ने आठवां , अनुपम कुमार ने नौवां , शिवांजलि कुमारी ने नौवां , शिवांगी राज ने नौवां , रानी कुमारी ने नौवां तथा अमरेश कुमार ने भी राज्य स्तर पर नौवां स्थान प्राप्त किया है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
प्रभाकर कुमार (जमुई).