
आया 12वीं का परिणाम…
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस साल 641847 छात्राओं और 650466 छात्रों ने हिस्सा लिया था. कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इंटर की तीनों में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ आया है.
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया गया था. पिछले साल यानी 2024 के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की बात करें तो कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21% रहा था. स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा था.
प्रभाकर कुमार (जमुई).