पौराणिक ग्रन्थों में माघ के महीने में नदी स्नान पर विशेष जोर दिया गया है. इस महीने में नदी या संगम स्नान करने कई फायदे हैं जिसे वैज्ञानिकों ने भी माना है. पद्दम पुरानों के अनुसार, भगवान नारायण की पूजा-पाठ, उपवास और दान से भी उतने प्रसन्न नहीं होते है जितना की माघ महीने में नदी स्नान करने से होते हैं. ज्योतिष के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को यदि शनि मेष राशि पर, गुरु और चन्द्रमा सिंह राशि में और सूर्य श्रवन नक्षत्र पर हो तो इस योग को महामाघी पूर्णिमा कहते है. इस दिन के किए गए स्नान-दान का फल अक्षय होता है.
संकलन: – ज्ञानसागरटाइम्स टीम.
Video Link: – https://youtu.be/AvnimfoXbXo