पांच दिनों के पर्वो की श्रृंखला के चौथे दिन का पर्व जिसे हम सभी अन्नकूट या गोवर्धन पूजा के नाम से जानते है. यह पर्व हिन्दुओं का प्रमुख पर्व माना गया है, यह पर्व दिवाली के ठीक दुसरे दिन या यूँ कहें कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रथमा को मनाया जाता है. भारतीय परिवेश में अन्नकूट या गोवर्धन पूजा का महत्व मानव के जीवन से सीधा सम्बन्ध होता है. इस दिन ठाकुरजी को छप्पन प्रकार के भोजन बनाकर तरह-तरह के पकवान व मिठाइयों का भोग लगाया जाता है.
संकलन: – ज्ञानसागरटाइम्स टीम.
Video Link: – https://youtu.be/e-3FR1A0Cd4