
- The branch of science related to the improvement of mankind is called? = Anthropology.
- Name of the basic structural and functional unit of the body? = Cell.
- What is the digestive system? = Ingestion of food to bowel movement, a system which includes many glands works in harmony, it is called digestive system.
- Names of the glands involved in the digestive system? = (1) salivary gland (2) liver (3) pancreatic.
- What work do rodent teeth do? = They do the work of munching and cutting food.
- How many teeth are found in the upper and lower jaws of man? = Upper jaw consists of 16 (Rodent – 4, Radnak – 2, Agar chivarnak – 4, Chravank – 6) and the lower jaw has 16 (Rodent – 4, Radnak – 2, Agarvanak – 4, Chravank – 6).
- What age do the incisors, radicles, anterior cervix, and cervical teeth come out in humans? = 06 months, 16 – 20 months, 10 – 11 years and 12 – 15 years old.
- How many parts of the stomach are there? = 03 parts are (1) cardiac (2) gastric output (3) fundis.
- Where is the highest absorption of digested food? = Most absorption occurs in the small intestine.
- Name of the largest gland found in the body? = Liver.
- Which gland secretes tyline? = Salivary gland.
- How many cartilages are found in the vocal device? = Nine (09) cartilages are found.
- Who makes the mucosa in human trachea? = Epithelium present in the trachea forms the mucosa.
- How much blood is found in a normal person? = Approximately 05 liters.
- What is the lifetime of the platelet? = Ten (10) days.
- What are the vessels that carry impure blood? = Veins.
- What is cardiovascular = Cover covering on the heart is called Pericardium.
- What is the function of Mahashira? = By this, most of the impure blood of the body is inserted in the right atrium.
- What is the process of ammonia emission called? = Ammonotelism.
- What are the main excretory organs in humans? = Kidney
- Name of organ producing organ? = Ovary.
- Name of the major sex hormone of women? = Estrogen.
- Where is placenta planted in the mother? = Uterus.
- Names of mechanisms responsible for coordinating between different organs? = Nervous system and endocrine system.
- Where is the gray matter found? = Found in the brain and spinal cord.
- Name of hormone secreted by thyroid gland? = Thyroxine.
- The secretion of adrenaline hormone is by which gland? = Adrenal Gland.
- What is the approximate total length of alimentary canal from mouth to anus? = Approximately 8–10 m.
- Which composition is the tongue tied to the base floor in the oral cavity? = Frenulum lingual or lingua frenulum.
- What is the ability of the stomach to take food? = One to Three Liters.
============ ================ = ==============
…मानव तंत्र…
- मानव जाति के सुधार से सम्बन्धित विज्ञान की शाखा को कहा जाता है? = एंथ्रोपोलॉजी.
- शरीर की मूलभूत संरचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई का नाम? = कोशिका (Cell).
- पाचन तंत्र किसे कहते हैं? = भोजन के अन्तर्ग्रहण से लेकर मल त्याग तक एक तंत्र जिसमें अनेकों ग्रंथियाँ सम्मिलित हैं, सामंजस्य के साथ कार्य करते हैं उसे ही पाचन तंत्र कहते है.
- पाचन तंत्र में सम्मिलित ग्रन्थियों के नाम? = (1) लार ग्रन्थि (2) यकृत (3) अग्नाशय.
- कृंतक दंत क्या काम करते हैं? = ये भोजन को कुतरने तथा काटने का कार्य करते हैं.
- मनुष्य के ऊपरी व निचले जबड़े में कितने – कितने दाँत पाये जाते हैं? = ऊपरी जबड़े में 16 ( कृन्तक – 4 , रदनक – 2 , अग्र चर्वणक – 4 , चर्वणक – 6 ) और निचले जबड़े में 16 ( कृन्तक – 4 , रदनक – 2 , अग्रचर्वणक – 4 , चर्वणक – 6 ) होते हैं.
- मनुष्य में कृन्तक , रदनक , अग्र चर्वणक एवं चर्वणक दंत किस उम्र में निकलते हैं ? = 06 माह, 16 – 20 माह, 10 – 11 वर्ष एवं 12 – 15 वर्ष की उम्र में.
- आमाशय के कितने भाग होते हैं? = 03 भाग होते हैं. (1) कार्डियक (2) जठर निर्गमी भाग (3) फंडिस.
- पाचित भोजन का सर्वाधिक अवशोषण कहाँ होता है? = सर्वाधिक अवशोषण छोटी आँत (Small Intestine ) में होता है.
- शरीर में पाए जाने वाली सबसे बड़ी ग्रन्थि का नाम? = यकृत (Liver).
- टायलिन एंजाइम कौन सी ग्रन्थि को स्रावित करती है? = लार ग्रन्थि.
- स्वर यंत्र में कितनी उपास्थि पाई जाती हैं? = नौ (09) उपास्थि पाई जाती हैं.
- मनुष्यों की श्वासनली में श्लेष्मा का निर्माण कौन करता है? = श्वासनली में उपस्थित उपकला ( Epithelium) श्लेष्मा का निर्माण करती हैं.
- सामान्य व्यक्ति में कितना रक्त पाया जाता है? = लगभग 05 लीटर.
- बिंबाणु का जीवनकाल कितना होता है? = दस (10) दिवस का होता है.
- अशुद्ध रुधिर को प्रवाहित करने वाली वाहिकाएँ को क्या कहा जाता हैं? = शिरायें (Veins).
- हृदयावरण क्या है? = हृदय पर पाया जाने वाला आवरण हृदयावरण (Pericardium) कहलाता है.
- महाशिरा का क्या कार्य होता है? = इसके द्वारा शरीर का अधिकांश अशुद्ध रुधिर दायें आलिन्द में डाला जाता है.
- अमोनिया उत्सर्जन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? = अमोनियोत्सर्ग (Ammonotelism).
- मानव में मुख्य उत्सर्जक अंग हैं? = वृक्क (Kidney).
- अण्डाणु निर्माण करने वाले अंग का नाम? = अण्डाशय (Overy).
- स्त्रियों के प्रमुख लिंग हॉर्मोन का नाम? = एस्ट्रोजन (Estrogen).
- माता में प्लेसैंटा का रोपण कहाँ होता है? = गर्भाशय.
- विभिन्न अंगों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए उत्तरदायी तंत्रों के नाम? = तंत्रिका तंत्र तथा अन्त:स्रावी तंत्र.
- धूसर द्रव्य कहाँ पाया जाता है? = मस्तिष्क व मेरुरज्जु में पाया जाता है.
- थाइराइड ग्रन्थि द्वारा स्रावित हार्मोन का नाम? = थाइरॉक्सिन.
- एड्रिनलीन हार्मोन का स्राव किस ग्रन्थि के द्वारा होता है? = अधिवृक्क ग्रन्थि (Adrenal Gland ) द्वारा.
- मुख से मलद्वार तक आहारनाल की सम्पूर्ण लम्बाई लगभग कितनी होती है? = लगभग 08-10 मीटर.
- जिह्वा मुख गुहा में आधार तल से किस रचना द्वारा जुड़ी होती है? = फ्रेनुलम लिंगुअल या जिह्वा फ्रेनुलम द्वारा.
- आमाशय की आहार धारण करने की क्षमता कितनी होती है? = एक से तीन लीटर तक.