Article

खकरा पुल…

एक ऐसा पुल भी जिसके पास 1857 ई. मे तकरीबन ढाई सौ (250) क्रांतिकारियों को फांसी देकर शहीद कर दिया गया था बात पुल की हो रही है तो पीलीभीत कैसे पीछे रहे ये तस्वीर पीलीभीत की खकरा नदी पर आज से क़रीबन ढाई सौ साल पहले हाफ़िज़ रहमत खान साहब के बनवाये हुए पुल की है,वही हाफ़िज़ रहमत खान, जिन्होंने पीलीभीत के ऐतिहासिक जामा मस्जिद और गौरीशंकर मंदिर भी बनवाये हैं ये पुल शहर को चँदोई और तमाम गांवों से जोड़ने का आज भी मुख्य माध्यम है, और ढाई सौ साल गुज़रने के बाद भी आज भी ये पुल इस्तेमाल में है हालांकि मुद्दतों इसकी देखरेख नही हुई है, लेकिन हैरत है कि सदियों पहले न जाने किस तकनीक से मुगलों और रुहेलों ने इमारतें बनवाई थीं कि आज भी वो इमारतें टिकी हुई हैं,हर साल खकरा में खतरनाक बाढ़ का पानी आता है, हर साल बरसातों में नई बनी इमारतें ढह जाती हैं, लेकिन सदियों पहले बना ये पुल जर्जर होने केबावजूद टिका हुआ है1857 के सैंकड़ों शहीदों के खून का गवाह है ये पुल… 1857 की क्रांति में खान बहादुर खां साहब के नेतृत्व में रुहेलखंड की जहानाबाद तहसील में क्रन्तिकारियों ने अंग्रेजों का खज़ाना लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन वो कामयाब न हो सके और गिरफ्तार कर लिए गएउस वक्त यहां का ब्रिटिश अधिकारी कार्मिशेल नैनीताल में था वो तुरंत पीलीभीत (तब के जहानाबाद) लौटकर आया और उसने जनता को डराकर क्रांति से दूर रखने के लिये इसी खकरा पुल के पास तकरीबन ढाई सौ (250) क्रांतिकारियों को फांसी देकर शहीद कर दिया था पीछे जिधर मज़ार दिख रही है उसी तरफ एक पुलिस चौकी बाद में उन शहीदों की याद में बनाई गई थी, और अब यहां शहीद स्मारक भी बनाया गया है !

=========  ==============  ==========

There is also a bridge near which about two hundred and fifty (250) revolutionaries were hanged and martyred in 1857. Talking about the bridge, how did Pilibhit lag behind? The bridge was built by Hafiz Rahmat Khan Saheb, the same Hafiz Rahmat Khan, who also built the historical Jama Masjid and Gaurishankar Temple of Pilibhit. Even after this, this bridge is still in use, although it has not been maintained for a long time, it is surprising that centuries ago, with what technique the Mughals and Ruhels had built buildings that even today those buildings are still standing, every year dangerous in Khakra Flood water comes, every year in the rainy season newly constructed buildings collapse, but this bridge built centuries ago is stable despite being dilapidated. This bridge is witness to the blood of hundreds of martyrs of 1857. Khan Bahadur Khan in the revolution of 1857 The revolutionaries in Jehanabad Tehsil of Ruhilkhand, under the leadership of, had planned to loot the treasury of the British, but they The British officer Carmichael was in Nainital at that time, he immediately returned to Pilibhit (then Jehanabad) and he killed about two hundred and fifty (250) people near this Khakra bridge to keep them away from the revolution by scaring the public. The revolutionaries were hanged and martyred, where the tomb is visible behind, a police post was later built in the memory of those martyrs, and now a martyr’s memorial has also been built here!

  Prabhakar Kumar (Jamui).

:

Related Articles

Back to top button