41 साल बाद भारत ने जीता पदक…

41 सालों बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुये टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया. भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 05-4 के अंतर से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया. बताते चलें कि, वर्ष 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था वर्ष 1984 के लॉस-एंजेलिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम पांचवें स्थान पर रही थी.
इस मुकाबले में टीम इंडिया की खराब शुरुआत भले रही हो लेकिन फिर भी उसने लगातार गोल दागकर वापसी की. जर्मनी की ओर से मिली चुनौती के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए महज 02 मिनट में मैच को 05-4 की बढ़त पर ला दिया. ज्ञात है कि, जर्मनी ने मैच के पहले मिनट में गोल किया जिसके बाद जर्मनी 1-0 से आगे हो गई थी. बताते चलें कि भारत को 5वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला था. लेकिन रुपिंदर पाल सिंह गोल करने में नाकाम रहे और निराश भी नजर आए.