High School
भौतकी विज्ञान से संबंधित-29…

- The surface tension of a liquid at critical temperature is zero.
- The temperature increases, the viscosity of the gas increases and that of the liquid decreases.
- Aqueous brake in auto mobiles works on the principle of Pascal.
- Decimeter is used to measure the density of a gas.
- Fadometer is used to measure the depth of the sea.
- The unit of angular velocity is radian/s. It happens.
- Cryometer is used to measure low temperature.
- Manometer is used to measure the pressure of the gas.
- Dynamo converts mechanical energy into electrical energy.
- Pyrometer is used to measure high temperature.
- Motor converts electrical energy into mechanical energy.
- Microphone converts sound energy into electrical energy.
- Battery converts chemical energy into electrical energy.
- The wavelength of infrared electromagnetic wave is maximum.
- The deviation of violet color by the prism is maximum.
- White light is deflected into its constituent colors by a prism, because rays of different colors are deflected at different angles.
- Cathed rays travel in a straight line.
- Neutron is chargeless but has mass.
- Electrons are positron antiparticle pairs.
- Proton was discovered by Rutherford.
- The electron was discovered by JK Thomson.
- Positron was discovered by Anderson.
- The neutron was discovered by Chadwick.
- On doubling the velocity of a body, its momentum also doubles.
- The product of the mass of an object and its velocity is called momentum.
- Momentum is a vector quantity, its SI unit is kilogram m/s. Is.
- The distance covered in a certain direction in a unit time is called a square. It is a vector quantity, its unit is m/s.
- These bodies move according to the principle of conservation of momentum.
- When the mass is doubled, the kinetic energy also doubles.
- When the momentum is doubled, the kinetic energy becomes four times.
================ ================= =============== ==============
- क्रांतिक ताप पर द्रव का पृष्ठ तनाव शून्य होता है.
- ताप बढने पर गैस की श्यानता बढती है तथा द्रव की घटती हैं.
- आटो माबाइल्स में जलीय ब्रेक पास्कल के सिद्धान्त पर कार्य करता है.
- डेजीमीटर का प्रयोग गैस का घनत्व मापने में किया जाता है.
- फेदोमीटर का प्रयोग समुद्र की गहराई मापने में किया जाता हैं.
- कोणीय वेग का मात्रक रेडियन/से. होता है.
- क्रायोमीटर का प्रयोग निम्न ताप मापने में किया जाता है.
- मैनोमीटर का प्रयोग गैस का दाब मापने में किया जाता है.
- डायनेमो यान्त्रिक ऊर्जा के विद्युत ऊर्जा में बदलता है.
- उच्च तापमान नापने के लिए पायरोमीटर का प्रयोग किया जाता है.
- मोटर विद्युत् ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में बदलती है.
- माइक्रोफोन ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती है.
- बैटरी रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती है.
- अवरक्त विद्युत चुम्बकीय तरंग की तरंगदैर्ध्य अधिकतम होती है.
- प्रिज्म द्वारा बैगनी रंग का विचलन अधिकतम होती है.
- प्रिज्म द्वारा श्वेत प्रकाश अपने घटक रंगों में विक्षेपित हो जाता है , क्योकि विभिन्न रंगो के किरण विभिन्न कोणों पर विचलित हो जाते हैं.
- कैथेड किरणें सरल रेखा मे चलती है.
- न्यूट्रॉन आवेशरहित होता है किन्तु इसका द्रव्यमान होता है.
- इलैक्ट्रॉन , पॉजिट्रॉन प्रतिकण युग्म होते है.
- प्रोटान की खोज रदरफोर्ड ने की थी.
- इलैक्ट्रॉन की खोज जे॰के॰ थामसन ने की थी.
- पॉजिट्रान की खोज एण्डरसन ने की थी.
- न्यूट्रॉन की खोज चैडविक ने की थी.
- सी पिंड के वेग को दुगना करने पर उसका संवेग भी दुगना हो जाता है.
- किसी वस्तु के द्रव्यमान और उसके वेग के गुणनफल को संवेग कहते.
- संवेग सदिश राशि है इसका एस आई मात्रक किलोग्राम मी/से. है.
- इकाई समय में निश्चित दिशा में तय की गई दूरी को वग कहते हैं। यह एक सदिश राशि है इसका मात्रक मी/से है.
- ये पिंड संवेग संरक्षण के सिद्धांत के अनुसार गतिमान होते हैं.
- द्रव्यमान दुगना होने पर गतिज ऊर्जा भी दुगनी हो जाती है.
- संवेग दुगना होने पर गतिज ऊर्जा चार गुना हो जाती है.