
बुधवार को डॉ० शिवाजी कुमार राज्य आयुक्त नि:शक्तता, बिहार सरकार की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों को सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए दिशा निर्देश दिया.
जमुई जिला के स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग को दिव्यांगता प्रमाणीकरण पर निर्देश दिया गया. बैंक अधिकारियों को दिव्यांगो के लिए सुलभ लोन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही दिव्यांगों के लिए आये नए प्रपत्र में किस प्रकार से बनाये जायेगे इस पर भी निर्देश दिए गए. बुनियाद केन्द्र द्वारा सपेशल बच्चों के जांच का भी निर्देश दिया साथ ही पदाधिकारियो को दिव्यांगजनों की स्थिति तथा प्रगति पर भी समीक्षा की गई. आज के जिला स्तरीय बैठक में दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी करने, ट्राईसाकिल, हियरिंग एड के वितरण पर जोर दिया साथ ही लोन मुहैया कराने का व राशन उबलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.
राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया की यथाशीघ्र समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा गया है. बिहार के प्रत्येक दिव्यांग को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इससे कोई बंचित नहीं हो और उन्होंने दिव्यांगजनो को शिक्षा से जोड़ने के लिए भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिये साथ ही दिव्यांगजनो की दिव्यांगता प्रमाण पत्र की समस्याओं की देखते हुए सभी प्रखण्ड चिकित्सक पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल में भी बैठक किया गया.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आरिफ खान, उप, समाहर्त्ता कुमार संजय प्रसाद, प् अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी, असैनिक शल्क चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र सत्याथ्री, उप पुलिस अधीक्षक लालबाबू यादव, श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण/ भवन निर्माण विभाग निरंजन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पादाधिकारी, सहायक निदेशक शशि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला अभियंता जिला परिषद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, नगर आयुक्त अजीत कुमार, जिला ग्रामीण विकास कुमार सिद्धार्थ, जिला विधिक सेवा प्रधिकार शशि भूषण कुमार, कारा अधीक्षक अरुण पासवान, जिला भूमि सुधार पदाधिकारी कुमार सिदार्थ, प्रभारी पदाधिकारी जिला लिड बैंक जैकी कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बशुदेव कुमार काश्यप, जिला जीविका प्रबंधक विक्रांत कुमार, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, आदि अन्य लोग भी उपस्थित थे.
प्रभाकर मिश्रा(जमुई).