
बुधवार को महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति लाल जी टंडन ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के वर्तमान कुलपति प्रो० अमरेन्द्र नारायण यादव के त्याग-पत्र को स्वीकृति प्रदान करते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० राजेश सिंह को बी०आर०ए० बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति पद के दायित्वों का निर्वहन अपने कार्यो के अतिरिक्त करने हेतु तात्कालिक प्रभाव से प्राधिकृत किया है.
राज्यपाल सह कुलाधिपति टंडन ने उक्त आदेश बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 (यथा अद्यतन संशोधित) में अन्तर्निहित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदान किया है. उपर्युक्त संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा आज अधिसूचना निर्गत कर दी गई है.