शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेचर सफारी के ग्लास ब्रिज का निरीक्षण कर कहा कि आने वाले समय में यह ब्रिज पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने कहा कि पहले मैंने जू सफारी की रूपरेखा तैयार की थी लेकिन, मुझे महसूस हुआ कि यहां के प्रकृति के बारे में जानने के लिए नेचर सफारी का निर्माण होना चाहिए. जिसके बाद मैंने नेचर सफारी का निर्माण शुरू कराया.
मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि, नेचर सफारी मे आकर बच्चे और युवा नेचर के बारे में आकर जान सकेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि यह घने जंगलों में है इसलिए सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मार्च तक या फिर थोड़ा उसके आगे पीछे बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद ही पर्यटक इसका आनंद उठा सकेंगें.
संकलन :- अशोक सिन्हा.
Video Link:- https://youtu.be/umiZoSQ101o