Dharm

महादेव…

जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजंगतुंग मालिकाम्‌।

डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्‌ ॥१॥

सनातन परम्परा बड़ी ही अलौकिक है, इस परम्परा का इतिहास सदियों पुराना है. उसी प्रकार सनातन परम्परा के ग्रन्थ भी अद्वितीय और अलौकिक है. ग्रंथों में लिखे गये श्लोक भी वैज्ञनिक दृष्टिकोण से सौ प्रतिशत सही साबित होते हैं. इस परम्परा के अनुसार हर दिन व हर माह भी अपने आप में अनूठा है. वर्तमान समय में श्रावण का महिना चल रहा है और इस महीने के देवता भगवान भोलेनाथ है. ग्रंथों में त्रिदेव का भी वर्णन आया है. उन त्रिदेव में एक नाम भगवान भोलेनाथ या यूँ कहें कि, महादेव का भी जिक्र आता है. ग्रंथों के अनुसार भगवान भोलेनाथ के नाम की महिमा का वर्णन किया गया है.

बताते चलें कि, वर्ष-23 के इस पावन प्रिय महीने श्रावण में श्रावण का विशेष महत्व है चूंकि, ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, श्रावण में अधिक मास का संयोग पूरे 19 साल बाद बना है. इसे मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता हैं. मलमास तीन साल के बाद बनने वाली तिथियों के योग से बनता है. शिवपुराण के अनुसार भगवान भोलेनाथ के बारे में कहा जाता है कि, कोई भी साधक स्वच्छ दिल से एक लोटा जल चढ़ा दे तो महादेव प्रसन्न हो जाते हैं. वेद के अनुसार भोलेनाथ को ‘रूद्र’ भी कहा जाता है या यूँ कहें कि, जो चेतना के अन्तर्यामी है. इनका एक नाम शिव भी है जिन्हें योगी के रूप में देखे जाते हैं जिनके गले में नाग, हाथ में डमरू और त्रिशूल लिए रहते हैं और इनका निवास स्थान कैलाश है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार शिव को संहार का देवता भी माना जाता है. शिव सभी जीवों को समान दृष्टि से देखते हैं इसीलिए इन्हें महादेव भी कहा जाता है.

भगवान शंकर की पूजा के लिए सोमवार का दिन पुराणों में निर्धारित किया गया है, लेकिन पौराणिक मान्यताओं में भगवान शंकर की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन महाशिवरात्रि, उसके बाद श्रावण के महीने में आनेवाला प्रत्येक सोमवार, फिर हर महीने आनेवाली शिवरात्रि और सोमवार का महत्व होता है. लेकिन भगवान को श्रावण का महीना बेहद प्रिय है, जिसमें वह अपने भक्तों पर अतिशय कृपा बरसाते हैं. ऐसा माना जाता है कि, दक्ष पुत्री माता सती ने अपने जीवन का त्याग कर कई वर्षो तक शापित जीवन जीया था, फिर हिमालयराज के घर पार्वती के रूप में जन्म लेकर भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने पुरे सावन के महीने कठोर तप कर भगवान शिव को पतिरूप में वरण किया था. अपनी भार्या से पुनःमिलाप के चलते भगवान शिव को ये महीना अतिप्रिय होता है.

ऐसी मान्यता है कि, इस पुरुषोत्तम मास में खासकर सोमवार के दिन व्रत-उपवास और पूजा पाठ (रुद्राभिषेक, कवचपाठ, जाप इत्यादि) का विशेष लाभ होता है. वैसे भी इस पुरुषोत्तम मास का हर दिन अपने आप में अनूठा और अद्वितीय है. सनातन धर्म में यह महीना बेहद ही पवित्र माना जाता है, और यही वजह है कि मांसाहार का सेवन करने वाले लोग भी इस महीने में मांस का परित्याग कर देते है. श्रावण  मास में शिव भक्ति का पुराणों में भी उल्लेख मिलता है, पौराणिक कथाओं में वर्णन है कि, इसी महीने में समुद्र मंथन किया गया था. समुद्र मथने के बाद जो विष निकला उसे भगवान शंकर ने कंठ में समाहित कर सृष्टि की रक्षा की, लेकिन विषपान से महादेव का कंठ नीलवर्ण हो गया, इसी से उन्हें नीलकंठ भी कहते हैं. विष के प्रभाव को कम करने के लिए सभी देवी-देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया, इसलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने का खास महत्व होता है. पुरुषोत्तम मास में भोलेनाथ को जल चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

====================== ==================

Mahadev…

Jata Twi Galjalpravah Pavitasthale Gale’v Lambyalambitam Bhujangtung Malikam

Damddamddammaddmanninada vaddmarvayam chakarchandtandavan tanotu na shiva Shivam 1

Sanatan tradition is very supernatural, the history of this tradition is centuries old. Similarly, the books of the Sanatan tradition are also unique and supernatural. The verses written in the scriptures also prove to be hundred percent correct from the scientific point of view. According to this tradition, every day and every month is unique in itself. At present, the month of Shravan is going on and the deity of this month is Lord Bholenath. The description of Tridev has also come in the scriptures. In that trinity, one name of Lord Bholenath, or should we say Mahadev is also mentioned. According to the scriptures, the glory of the name of Lord Bholenath has been described.

Let us tell you that, in this auspicious month of year-23, Shravan has special significance because, according to astrological calculations, the coincidence of Adhik Maas in Shravan has been formed after 19 years. It is also called Malmas or Purushottam month. Malmas are made from the sum of the dates formed after three years. According to Shivpuran, it is said about Lord Bholenath that, if any seeker with a pure heart offers a glass of water, then Mahadev becomes happy. According to Vedas, Bholenath is also called ‘Rudra’ or should we say, who is the inner soul of consciousness. One of his names is Shiva, who is seen as a yogi with a snake around his neck, a damru, and a Trishul in his hands, and his abode is Kailash. According to mythological texts, Shiva is also considered the god of destruction. Shiva sees all living beings equally, that is why he is also called Mahadev.

The day of Monday for the worship of Lord Shankar has been fixed in the Puranas, but in mythological beliefs, the best day for the worship of Lord Shankar is Mahashivratri, then every Monday coming in the month of Shravan, then every month’s Shivratri and Mondays are important. Is. But the month of Shravan is very dear to God, in which he showers great blessings on his devotees. It is believed that Daksha’s daughter Mata Sati sacrificed her life and lived a cursed life for many years, then being born as Parvati in the house of Himalayaraj, Mata Parvati spent the whole month of Sawan to get Lord Shiva as her husband. By performing severe penance Lord Shiva was chosen as husband. This month is very dear to Lord Shiva because of his reunion with his wife.

It is believed that in this Purushottam month, especially on Mondays, fasting and worship lessons (Rudrabhishek, Kavachpath, chanting, etc.) have special benefits. Anyway, every day of this Purushottam month is unique and unique in itself. This month is considered very sacred in Sanatan Dharma, and this is the reason why people who consume non-vegetarians also give up meat during this month. In the month of Shravan, the worship of Shiva is also mentioned in the Puranas, it is described in the Puranas that the ocean was churned in this month. Lord Shankar protected the universe by absorbing the poison that came out after churning the ocean. To reduce the effect of poison, all the gods and goddesses offered water to them, so offering water to Shivling has special significance. Offering water to Bholenath in Purushottam month gives special results.

:

Related Articles

Back to top button