पानी रे पानी…
राज्य बिहार में औसत से भी कम वर्षा होने वावजूद भी राज्य की नदियाँ उफान पर है और कई जिलों में बाढ आ गई है. ज्ञानसागरटाईम्स की टीम पटना के घाटों की स्थित जाने के लिए गंगा घाट पर पहुंच कर मुआइना की. आप यह जो देख रहें हैं यह पी०जी० हॉस्टल घाट का नजारा हैं. यहाँ की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है मानों यहाँ कोई मेला लगा है. लेकिन सभी लोग माँ गंगा के रोद्र रूप का दर्शन करने आयें है.
इसी घाट पर कई ऐसे लोग मिले जिनके गाँव में बाढ़ आने के बाद, पी०जी० हॉस्टल घाट पर अपने परिवार व पशुओं को लेकर आयें है. स्थानीयों ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2016 से भी ज्यादा पानी वर्ष 2021 में आया है. लोगों ने चिंता करते हुये कहा कि अभी तो सावन भी नहीं बीता है पूरा भादो बाकी है क्या होगा पता नहीं. आइये देखें एक रिपोर्ट…
संकलन :- ज्ञानसागरटाईम्स.
Video link:- https://youtu.be/hyk8dV-ICFU