रविवार को राजापाकर प्रखंड कार्यालय पर क्षेत्र की सैकड़ों महिला पुरुषों ने वीडियो एवं आवास सहायक की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना में पहली किस्त की राशि से ₹20000 घूस ले लिए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए वीडियो मुर्दाबाद, आवास सहायक मुर्दाबाद ,प्रधानमंत्री आवास योजना में घूस लेना बंद करो के आदि नारे लगाकर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया.
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रखंड संयोजक रामनाथ राय के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में फैले व्यापक भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास में ₹20000 घूस लेने, मनरेगा में जॉब कार्ड बनाकर काम देने नीलगाय एवं आवारा पशुओं से किसानों की मुक्ति दिलाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में विभिन्न पंचायतों से आए प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख मुद्दा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से वीडियो एवं आवास सहायक की मिलीभगत से ₹20000 घूस ले लेने मनरेगा के तहत मजदूरों को काम नहीं देने आदि था जिसमें वीडियो के विरोध में महिलाओं ने झाड़ू लेकर नारेबाजी किया. प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती नील गायों की संख्या से किसानों को हो रही फसल बर्बाद एवं आर्थिक क्षति से बचाव की अभिलंब मांग किया है साथ ही डीलरों की मनमानी पर भी प्रदर्शनकारियों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
संकलन :- संजय श्रीवास्तव.
Video link :- https://youtu.be/wdmoWknlmTs