College
जीव विज्ञान से संबंधित-11.

- Which gland secretes the enzyme Tylin? = Salivary Gland.
- How many cartilages are found in the larynx? = 09 Cartilage.
- Who produces mucus in human trachea? = Epithelium.
- How much blood is found in a normal person? = 05 liters.
- What is the life of an atom? = 10 days.
- What are the vessels that carry impure blood called? = Veins.
- What is the heart cover? = The covering found on the heart is called the heart cover.
- What is the function of Mahasira? = This most of the impure blood of the body is put into the right atrium.
- What is the process of ammonia emission called? = Ammonotelism.
- Which is the main excretory organ in humans? = Organ kidney.
- Where does ovum formation take place? = Ovaries (Overy).
- Where is the placenta implanted in the mother? = Uterus.
- Where is the gray matter found? = Spinal Cord.
- Hormone secreted by thyroid gland? = Thyroxine.
- Adrenaline hormone is secreted by which gland? = Adrenal Gland.
- What is the approximate length of the alimentary canal from the mouth to the anus? = approx 8 – 10 meters.
- What is the capacity of stomach to hold food? = 01-03 Liters.
- What is the first and smallest part of small bowel? = Duodenum.
- Whom is the transport of digested food and hormones done in the body? = Plasma.
- How long is the life span of a red blood cell (RBC)? = 100-120 days.
- The iron compound found in hemoglobin is? = Hematine.
- What is the main function of RBC? = To deliver oxygen to every cell of the body and to bring out carbon dioxide.
- The essential protein for blood clotting is? = Fibrinogen.
- The main reason for the variation of human blood is the glycoprotein found in red blood cells (RBCs), it is called? = Antigen.
- Which blood group is called which does not contain any antigen from both (A and B)? = ‘O’.
- Insulin controls the process of making glucose from? =
- What is the blood vessel that carries blood from the body to the heart called? = ‘Vein’.
- What is the impure blood in the right side of the heart and which is the blood in the left? = Pure Blood.
- What is the vessel that carries blood to the heart muscle called? = Coronary Artery.
- A disease called anemia occurs when the quantity of which is less? =
===================== ============================
- टायलिन एंजाइम कौन सी ग्रन्थि स्रावित करती है? = लार ग्रन्थि.
- स्वर यंत्र में कितनी उपास्थि पाई जाती हैं? = 09 उपास्थि.
- मनुष्यों की श्वासनली में श्लेष्मा का निर्माण कौन करता है? = उपकला (Epithelium).
- सामान्य व्यक्ति में कितना रक्त पाया जाता है? = 05 लीटर.
- बिंबाणु का जीवनकाल कितना होता है? = 10 दिन.
- अशुद्ध रुधिर को प्रवाहित करने वाली वाहिकाएँ क्या कहलाती हैं? = वाहिकाएँ शिरायें (Veins).
- हृदयावरण क्या है? = हृदय पर पाया जाने वाला आवरण हृदयावरण कहलाता है.
- महाशिरा का क्या कार्य होता है? = इसके द्वारा शरीर का अधिकांश अशुद्ध रुधिर दायें आलिन्द में डाला जाता है.
- अमोनिया उत्सर्जन की प्रक्रिया क्या कहलाती है? = अमोनियोत्सर्ग (Ammonotelism).
- मानव में मुख्य उत्सर्जक अंग कौन सा है? = अंग वृक्क (Kidney).
- अण्डाणु निर्माण कहां होता है? = अण्डाशय (Overy).
- माता में प्लेसैंटा का रोपण कहाँ होता है? = गर्भाशय.
- धूसर द्रव्य कहाँ पाया जाता है? = मेरुरज्जु.
- थाइराइड ग्रन्थि द्वारा स्रावित हार्मोन ? = थाइरॉक्सिन.
- एड्रिनलीन हार्मोन का स्राव किस ग्रन्थि के द्वारा किया जाता है? = अधिवृक्क ग्रन्थि (Adrenal Gland).
- मुख से मलद्वार तक आहारनाल की सम्पूर्ण लम्बाई लगभग कितनी होती है? = लगभग 8 – 10 मीटर.
- आमाशय की आहार धारण करने की क्षमता कितनी होती है? = 01-03 लीटर.
- छोटी आंत्र का पहला एवं सबसे छोटा भाग कौनसा होता है? = ग्रहणी (Duodenum).
- पचे हुए भोजन एवं हार्मोन का शरीर में संवहन किसके द्वारा होता है? = प्लाज्मा.
- लाल रक्त कण (RBC) का जीवन काल कितने दिनों का होता है? = 100–120 दिनों.
- हीमोग्लोबिन मे पाया जाने वाला लौह यौगिक है? = हीमैटिन.
- आरबीसी का मुख्य कार्य होता है? = शरीर की हर कोशिका मे आक्सीजन पहुंचाना तथा कार्बन डाई आक्साइड बाहर लाना है.
- रक्त का थक्का बनने के लिए अनिवार्य प्रोटीन होता है? = फाइब्रिनोजन.
- मनुष्य के रक्तों की भिन्नता का मुख्य कारण लाल रक्त कण (RBC) मे पायी जाने वाली ग्लाइको प्रोटीन है, उसे कहते हैं? = एण्टीजन.
- जिसमे दोनों (A तथा B) मे से कोई एण्टीजन नहीं होता है, उसे कौन-सा रूधिर वर्ग कहतें है? = ‘O‘.
- इंसुलिन ग्लुकोज से क्या बनाने की क्रिया को नियंत्रित करता है? = ग्लाइकोजिन.
- शरीर से हृदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिनी को क्या कहते हैं? = ‘शिरा’.
- हृदय के दायें भाग मे अशुद्ध रक्त तथा बायें भाग मे कौन-सा रक्त होता है? = शुद्ध रक्त.
- हृदय की मांसपेशियों को रक्त पहुंचाने वाली वाहिनी को क्या कहते हैं? = कोरोनरी धमनी.
- किसकी मात्रा कम होने पर रक्त क्षीणता (एनीमिया) नामक रोग होता है? = हीमोग्लोबिन.