रविवार को बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान में गणितीय बेविनार का आयोजन किया गया. इस बेविनार में कक्षा 06 -12 के छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया. गणितीय बेविनार में प्रो० अरविंद कुमार लाल आईआईटी कानपुर, ने बताया कि विद्यालय में गणित के पाठयक्रमों को अभ्यास के रचनात्मक शिक्षण तरीकों में बदलाव की आवश्यकता है. वहीं, सुबोध गुप्ता, निदेशक सरल सर्विस, आईआईटी खडगपुर ने कहा कि गणित जीवन के हर कणों में है शिक्षकों को खेल खेल से पढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए.
इस कर्यक्रम का संचालन बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ० विजय कुमार ने बताया कि कक्षा 10 -12 के छात्रों का माँक टेस्ट 03-01-2021 आयोजित किया गया. माँक टेस्ट मे सोनु कुमार, आजाद उच्च विद्यालय,चाकंद गया ,प्रभात कुमार, मानव भारती स्कूल गया, मो हसमत अली, एस आर के जी महाविद्यालय सीतामढी, जूही कुमारी, आर के विधालय, वैशाली, रिषभ अग्रवाल, लाला कमल पथ सिंहानिया विधालय, मुजफ्फरपुर, सवेता कुमारी,+2 उच्च विद्यालय सकरदाश नवादा गया, मो साहिल, उच्च विद्यालय किसनगंज जबकि वर्ग 06 -09 में आशुतोष कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय हदियाबाद भोजपुर, प्रियांशु सिन्हा, लोयला उच्च विद्यालय पटना,आशीष कुमार, संत माईकल विधालय पटना, प्रियांशु कुमार, राजकीय मध्य विद्यालय अरवल,आर्यन युवराज, मिलेनियम वरलड स्कूल पटना ने शत-प्रतिशत अंक लाया.
मैथमेटिकल सोसाइटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ० कुमार ने बताया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड की मुख्य परीक्षा 12 जनवरी 2021 को होगी. उन्होने बताया कि आवेदन जमा करने की आखरी तारीख 08 जनवरी 2021 है. उन्होने बताया कि मैथमेटिकल सोसाइटी के वेबसाइट www.bsmbihar.org पर जमा किया जा सकता है साथ उन्होने बताया कि ऑफलाइन आवेदन संयोजक के पास भी जमा कर सकते हैं. इस कार्यक्रम मे उपविकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया एवं फनीशवर नाथ रेणु के पूत्र दक्षिणेशवर राय, प्रशान्त कुमार आदि सम्मिलित हुए.