गणित ओलंपियाड…

टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल ओलंपियाड एवं टैलेंट नर्चर के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार 20 नवम्बर को आयोजीत किया गया. इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार चौधरी शिक्षा मंत्री (बिहार) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार मैथमेटिकल सोसायटी का यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है. शिक्षा मंत्री चौधरी ने कहा कि भारत में वैदिक काल से गणितीय सूत्रों उपयोग होता रहा है. इन सूत्रों के सहारे खगोलीय घटना,ग्रह, नक्षत्र दशा एवं दिशा सहित सूर्यग्रहण व चंद्रग्रहण का पता लगाया जाता रहा है.
शिक्षा मंत्री चौधरी ने कहा कि, विद्यालयों एवं महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, सकल नामांकन अनुपात बढ़ाना, योजनाओं का लाभ सभी को प्राप्त कराना मुख्य उद्देश्य है.वहीँ, जिला पदाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने कहा कि गणित ओलंपियाड के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखार किया जा सकता है.
इंडियन मैथमेटिकल सोसायटी के महसचिव प्रो० सत्यदेव ने कहा कि, पाइथोगोरियन थ्योरी, ग्रेगरी सीरीज, पिल्स इक्वेशन आदि का आविष्कार भारत में हुआ लेकिन,इसका श्रेय भारत के बाहर के देशो ने लिया. नालंदा विश्वविद्यालय (पटना) के कुलपति प्रो० के० सी० सिन्हा ने कहा कि छात्र एवं शिक्षकों को मोटिवेट करने के साथ आत्मविश्वास पैदा करने की जरूरत है.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा) की प्रति कुलपति डॉली सिन्हा ने कहा कि, महिला पुरुष का शिक्षण में अनुपात एक अनुपात 1:4 है, बिहार के बच्चे 73% ट्यूशन लेते हैं जबकि राष्ट्रीय औसत 36% है.उन्होंने कहा कि, इसके लिए कम्युनिटी टीचिंग एंड लर्निंग सेंटर डिवेलप करने की आवश्यकता है. जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करना एवं सरकार की ओर से अनुदान की आवश्यकता है साथ ही कहा कि इस कार्य के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक, पदाधिकारी, शिक्षाविद आदि आगे आने की आवश्यकता है.
डॉ विजय कुमार, संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी ने ऑनलाइन प्रशिक्षण का संचालित करते हुए कहा कि उद्देश्य ग्रामीण, शहरी क्षेत्र के साथ समाज के अभीवंचित वर्गों के छात्र एवं छात्राओं को गणित के प्रति अभिरुचि पैदा करना एवं शैक्षणिक उन्नयन करने की योजना है. उन्होंने कहा कि, टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एवं टैलेंट नर्चर कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए www.bmsbihar.org पर किया जा सकता है.
डॉ राकेश कुमार डीन एजुकेशन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (भागलपुर), मदन राय जिला शिक्षा पदाधिकारी (समस्तीपुर), निर्णय कुमार जिला संयोजक (समस्तीपुर), डॉ सुरेश प्रसाद राय संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुणवत्ता शिक्षा के विकास के लिए अपना मंतव्य व्यक्त किया.