College
अर्थशास्त्र से संबंधित (20)…

- Who is the author of the famous book ‘Arthashastra’? = Chanakya
- What is the main source of India’s national income? = Agriculture.
- Where does latent unemployment usually appear in India? = Agriculture.
- How much of India’s total manpower is spent in agriculture? = 52%.
- Who has more than one-third of the country’s population? = Poverty line.
- National Income in India is calculated by = Central Statistical Organization.
- Which bank has the largest branches in India? = State Bank of India.
- Which Indian bank has the largest overseas branches? = Bank of Baroda.
- India’s largest public sector undertaking in terms of annual sales? = Indian Oil Corporation Limited.
- The Indian budget is called? = Monsoon gambling.
- Where is the United Kingdom the largest partnership of multinational corporations in the country? = India.
- Where was the stock exchange first established? =Mumbai.
- What is the number of recognized stock exchanges in India? = 24.
- Which region contributes most to India’s national income? = Tertiary sector.
- Which region contributes most to the gross domestic savings in India? = Domestic Sector.
- Which sector has the highest share of gross national product in the Indian economy? = Tertiary sector.
- The first Indian company to be listed on the London Stock Exchange? = Sri Infrastructure Finance Limited.
- Which scheme was introduced by the Central Government to provide social security to the common citizens? = New Pension System Scheme.
- When the income of the government is low and expenditure is high, what is that economy called? = Economy of deficit.
- What is the place of Indian economy in the world on the basis of Purchasing Power Parity-PPP? = Third.
- When there is not a substantial decrease in the birth rate of a country’s population, what is it called? = Population explosion.
- Whose annual publication is the World Development Report? = World Bank.
- In which bank no person can open their personal account? = Reserve Bank of India.
- Where is the printing of 20 rupees and higher denomination notes in India? = Dewas.
- In India, who signs the notes bigger than one rupee? = Governor of Reserve Bank of India.
- Where is the headquarters of Reserve Bank of India, the central bank of India located? = Mumbai.
- Indian Rupees Rs. Who has given the format of the symbol? = Udaya Kumar.
- Who makes monetary policy in India? = Reserve Bank of India.
- Whose statement is “Mudra is one who performs the work of currency”? = Hartley students.
- Who was the Chairman of National Income Committee 1949? = C. Mahalanobil.
- When was the full Ministry of Forest and Environment constituted? = In the year 1955.
- Relative cost theory is related to = International Trade.
- In which year was the Indian Rupee first denominated? = Year 1949.
- When is National Statistics Day celebrated? = 29 june.
- The State Bank of India was established on the recommendation of which committee? = Recommendation of Gorewala Committee.
==================== ================ ========
- सुप्रसिद्ध पुस्तक ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक कौन हैं? = चाणक्य
- भारत के राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य श्रोत क्या है? = कृषि.
- भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः कहाँ दिखाई पड़ती है? = कृषि.
- भारत की कुल श्रमशक्ति का कितना भाग कृषि में लगा है? = 52%.
- देश की एक-तिहार्इ से भी अधिक आबादी किसके नीचे है? = गरीबी रेखा.
- भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है? = केन्द्रीय सांखियकीय संगठन.
- किस बैंक की शाखाएँ भारत में सर्वाधिक हैं? = स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया.
- किस भारतीय बैंक की शाखाएँ विदेशों में सर्वाधिक हैं? = बैंक ऑफ बड़ौदा.
- भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का वार्षिक बिक्री की दृष्टि से सबसे बड़ा उपक्रम? = इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड है.
- भारतीय बजट को कहा जाता है? = मानसून का जुआ.
- यूनाइटेड किंगडम देश के बहुराष्ट्रीय निगमों की सर्वाधिक भागीदारी कहाँ है? = भारत.
- स्टाक एक्सचेंज की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुर्इ थी? = मुम्बर्इ.
- भारत में मान्यता प्राप्त स्टाक एक्सचेंजों की संख्या कितनी है? = 24.
- भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है? = तृतीयक क्षेत्र का.
- भारत में सकल घरेलू बचतों में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है? = घरेलू क्षेत्र का.
- भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन-से क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक है? = तृतीयक क्षेत्र.
- लंदन स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कम्पनी? = श्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड.
- आम नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सकरार ने किस योजना की शुरुआत की? = न्यू पेंशन सिस्टम योजना.
- जब सरकार की आय कम तथा व्यय ज्यादा होता है, उस अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है? = घाटे की अर्थव्यवस्था.
- क्रयशक्ति समता (Purchasing Power Parity-PPP) के आधार पर विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा स्थान है? = तीसरा.
- जब किसी देश की जनसंख्या की जन्म दर में पर्याप्त कमी ना हो तो उसे क्या कहा जाता है? = जनसंख्या विस्फोट.
- वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है? = विश्व बैंक.
- किस बैंक में कोर्इ भी व्यक्ति अपना व्यक्तिगत खाता नहीं खोला सकता है? = भारतीय रिजर्व बैंक.
- भारत में बीस रुपये एवं इससे उच्च मूल्य वर्ग के नोटों की छपार्इ कहाँ होती है? = देवास में.
- भारत में एक रुपए से बड़े नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? = रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर.
- भारत के केन्द्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ स्थित है? = मुम्बर्इ.
- भारतीय रूपये के रु. चिन्ह का प्रारूप किसने दिया है? = डी० उदय कुमार.
- भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है? = भारतीय रिजर्व बैंक.
- “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे” यह कथन किसका है? = हार्टले विदर्स.
- राष्ट्रीय आय समिति वर्ष1949 के अध्यक्ष कौन थे? = पी०सी०महालनोबिल.
- वन एवं पर्यावरण का पूर्ण मंत्रालय कब गठित किया गया था? = वर्ष 1955.
- तुलनात्मक लागत सिद्धांत किससे सम्बंधित है? = अन्तरराष्ट्रीय व्यापार से.
- भारतीय रूपये का प्रथम बार अवमुल्य किस वर्ष किया गया था? = वर्ष 1949.
- राष्ट्रीय सांखिकी दिवस कब मनाया जाता है? = 29 जून.
- भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर हुई थी? = गोरेवाला समिति की सिफारिश पर.