
मंगलवार को हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज का 64 साल की उम्र में मुंबई के नानावती अस्पताल में निधन हो गया. 80-90 दशक के प्लेबैक सिंगर जिन्होंने अपनी आवाज के जादू से लोगों को गुनगुनाने को मजबूर हो जाते थे.
मोहम्मद अजीज का जन्म 02 जुलाई 1954 को पश्चिम बंगाल के अशोक नगर में हुआ था. बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था और वे मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन थे. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत कोलकाता के गालिब रेस्टोरेंट में एक सिंगर के तौर पर की थी. उन्ही पहली हिंदी फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी जिसका नाम “अम्बर” था. उन्हें पहली बार म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने ‘मर्द’ फिल्म के लिए ‘मर्द तांगेवाला…’ सॉन्ग से मौका दिया था जो गाना सुपर-डुपर हिट हो गया.
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अजीज का सोमवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम था जिसके बाद वह मंगलवार को मुंबई लौटे और अपने अपने ड्राइवर से तबीयत खराब होने की बात कही. उसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. जांच में सामने आया कि सिंगर को दिल का दौरा पड़ा था. जानकारी के अनुसार, उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से खराब ही चल रही थी उन्हें बीपी व शुगर से संबंधित बीमारी थी. मोहम्मद अजीज का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई में किया जाएगा.
उनके सुपर हिट गाने…
- ‘दुनिया में कितना ग़म है, मेरा ग़म कितना कम है’- अमृत
- ‘प्यार हमारा अमर रहेगा’ – मुद्दत
- ‘रब को याद करुं’ – खुदा गवाह
- ‘फूल है गुलाब का’ – ‘बीबी हो तो ऐसी
- ‘माई नेम इज लखन’ – राम लखन
- ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ – ‘लाल दुपट्टा मलमल का’
- ‘मैं से मीना से न साकी से’ – खुदगर्ज
- ‘तू कल चला जायेगा’ – नाम
इसके अलावा ने ‘बंजारन’, ‘आदमी खिलौना है’, ‘लव 86’, ‘पापी देवता’, ‘जुल्म को जला दूंगा’, ‘पत्थर के इंसान’, ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘बरसात की रात’, जैसी फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा.